आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ गए. वे इस टीम के नए मेंटॉर हैं. उन्होंने गौतम गंभीर की जगह ली है जो आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चले गए थे. अभी वे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. जहीर खान दो साल से आईपीएल से बाहर थे. वे 2022 में मुंबई इंडियंस के साथ हेड ऑफ ग्लोबल डवलपमेंट के रूप में काम कर रहे थे. इससे पहले यहीं पर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में थे. जहीर इन दोनों भूमिकाओं में 2018 से 2022 तक जुड़े रहे थे.
लखनऊ फ्रेंचाइज 2022 से आईपीएल का हिस्सा बनी है और अभी तक उसने खिताब नहीं जीता. 2022 व 2023 में यह टीम प्लेऑफ तक गई थी. 2024 में भी लखनऊ प्लेऑफ में जाने की दावेदार थी लेकिन करीबी अंतर से चूक गई थी.
ये भी पढ़ें