IPL 2025 : जहीर खान ने मुंबई इंडियंस से नाता तोड़ा, अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में संभाला ये बड़ा पद

IPL 2025 : जहीर खान ने मुंबई इंडियंस से नाता तोड़ा, अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में संभाला ये बड़ा पद
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों के साथ जहीर खान.

Story Highlights:

जहीर खान पहले मुंबई इंडियंस के साथ डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में रहे हैं.

जहीर खान ने आईपीएल में कुल 100 मैच खेले जो तीन टीमों के लिए रहे.

आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ गए. वे इस टीम के नए मेंटॉर हैं. उन्होंने गौतम गंभीर की जगह ली है जो आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चले गए थे. अभी वे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. जहीर खान दो साल से आईपीएल से बाहर थे. वे 2022 में मुंबई इंडियंस के साथ हेड ऑफ ग्लोबल डवलपमेंट के रूप में काम कर रहे थे. इससे पहले यहीं पर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में थे. जहीर इन दोनों भूमिकाओं में 2018 से 2022 तक जुड़े रहे थे.

लखनऊ फ्रेंचाइज 2022 से आईपीएल का हिस्सा बनी है और अभी तक उसने खिताब नहीं जीता. 2022 व 2023 में यह टीम प्लेऑफ तक गई थी. 2024 में भी लखनऊ प्लेऑफ में जाने की दावेदार थी लेकिन करीबी अंतर से चूक गई थी.

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या के जिस करीबी को शुभमन गिल ने नहीं दिया भाव उसने गदर काटा, 9 मैच में 5 फिफ्टी से ठोके 448 रन, उड़ाए 45 छक्के

बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार के बीच तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फिक्सिंग के जख्म हरे हुए, जानिए पूरा मामला

25 की उम्र तक पीठ में 4 स्ट्रेस फ्रेक्चर, घुटने में भी इंजरी, वर्ल्ड कप विजेता भारतीय सालभर तक नहीं खेल पाया, कहा- गिरूंगा, उठूंगा और...