जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं, हेनरी ओलोंगा ने मौत की खबरों को बताया अफवाह

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं, हेनरी ओलोंगा ने मौत की खबरों को बताया अफवाह

Heath Streak Death Rumour: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक जीवित हैं. उनके करीबी हेनरी ओलोंगा ने यह जानकारी दी है. इससे पहले 23 अगस्त की सुबह खबरें आई थीं कि कैंसर से जूझ रहे हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया. खुद ओलोंगा ने भी इसकी पुष्टि की थी और उन्हें ऋद्धांजलि दी थी. मई 2023 में खबर आई थी कि वे बड़ी आंत और लीवर के कैंसर से जूझ रहे थे. उनका साउथ अफ्रीका में इलाज हो रहा था.

ओलोंगा ने ट्वीट कर स्ट्रीक के जिंदा होने की बात कही. उन्होंने लिखा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहें ज्यादा फैल गईं. मैंने अभी उनसे बात की. थर्ड अंपायर ने उसे वापस बुला लिया. वह जिंदा है दोस्तों.' उन्होंने स्ट्रीक के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया. इसमें लिखा है, 'बिलकुल जिंदा हूं. कृपया इस रन आउट के फैसले को बदल दो.' फिर ओलोंगा ने लिखा, 'सुनकर अच्छा लगा. यह बात काफी जल्दी फैल गई. तुम रात में मर गए थे भाई.'


भारत के अंग्रेजी अखबार मिड डे ने भी स्ट्रीक से बात की. इसमें जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'यह पूरी तरह से अफवाह है और झूठ है. मैं जिंदा हूं और ठीक हूं. मैं काफी नाराज हूं कि किसी की मौत जितनी बड़ी बात भी आज के समय और सोशल मीडिया की दुनिया में बिना पुष्टि के फैल जाती है. मेरा मानना है कि जिसने ऐसा किया उसे माफी मांगनी चाहिए. मैं इस खबर से दुखी हूं.'

हीथ स्ट्रीक ने 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से इंटरनेशनल करियर शुरू किया. उन्होंने कुल 65 टेस्ट और 189 वनडे मुकाबले खेले. उनके नाम टेस्ट करियर में 216 विकेट रहे तो वनडे में 239 शिकार. टेस्ट में एक शतक और 11 अर्धशतक के सहारे उन्होंने 1990 रन बनाए तो वनडे में 13 फिफ्टी की मदद से 2943 रन जोड़े. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका इकलौता शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ आया था जिसमें उन्होंने नाबाद 127 रन बनाए थे. 2005 में संन्यास लेने के बाद वे कोचिंग में चले गए थे. उन्होंने जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश जैसी इंटरनेशनल टीमों के साथ काम किया है. आईपीएल में वे गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में रहे हैं. 2021 में आईसीसी ने उन्हें एंटी करप्शन मामलों में शामिल रहने पर आठ साल के लिए बैन कर दिया था.

 

ये भी पढ़ें

IND vs IRE 3rd T20I में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? कोच ने दिया यह संकेत, तिलक की फॉर्म पर भी बोले

Harry Brook Century: इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह तो ठोका The Hundred का सबसे तेज शतक, टीम फिर भी हारी, हो गई बाहर
Heath Streak: जिम्बाब्वे के धाकड़ खिलाड़ी का कैंसर से निधन, IPL में इन दो टीमों को दी थी कोचिंग