U19 World Cup 2026 : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से होना है. इससे पहले वॉर्मअप मैच में अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने सबको चौंका दिया. अफगानिस्तान ने चार बार की अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच में छह विकेट से बुरी तरह हराया. अफगान गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं सके और उनकी टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
आसानी से जीती अफगान टीम
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज ओसमान सादत ने शानदार अर्धशतक जड़ा और बाद में रिटायर्ड आउट हो गए. हालांकि अफगानिस्तान के एक समय 44 रन पर दो विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद ओसमान का साथ कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महबूब खान ने बखूबी निभाया. ओसमान सादत ने 87 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि महबूब खान 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान ने 33.5 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बना लिए थे और टीम जीत से सिर्फ 13 रन दूर थी. इसी दौरान बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया. जिसके बाद मैच को 48 ओवर का किया गया और टारगेट 164 रन हो गया था. दोबारा खेल शुरू होने पर ओसमान सादत रिटायर्ड आउट हो गए. इसके बाद अफगानिस्तान ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. कप्तान महबूब खान 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :-

