टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने वाले अजिंक्य रहाणे का धमाका, 78 रन की पारी से बने संकटमोचक, लेकिन त्रिपुरा ने मुंबई को डुबाया

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने वाले अजिंक्य रहाणे का धमाका, 78 रन की पारी से बने संकटमोचक, लेकिन त्रिपुरा ने मुंबई को डुबाया
अजिंक्य रहाणे

Highlights:

अजिंक्य रहाणे ने मुम्बई के लिए खेली 78 रनों की पारी

मुंबई को त्रिपुरा ने हराया

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के घरेलू क्रिकेट में बल्ले से फिर जवाब दिया. रहाणे ने भारत में खेली जाने वाली लिस्ट-ए (50-50 ओवरों) विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मैच में 84 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के से 78 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन वह टीम की हार नहीं बचा सके और मुंबई को उनकी कप्तानी में त्रिपुरा के सामने डीएल नियम के तहत 53 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

288 रन त्रिपुरा ने बनाए 


ग्रुप-ए के बैंगलोर में खेले जाने वाले मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका फायदा त्रिपुरा के सलामी बल्लेबाज बिरनकुमार दास ने उठाया और 78 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के से 70 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा सुदीप चटर्जी (60), गणेश सतीश (50) और मणिशंकर (55) सभी ने फिफ्टी जड़ी. जिससे त्रिपुरा की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 288 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे अधिक दो विकेट सिर्फ तुषार देशपांडे ही ले सके.

 

211 रनों पर सिमटी मुंबई 


पहली पारी के बाद मैदान में बारिश आई और जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो डीएल नियम के तहर मुंबई को 43 ओवरों में 265 रन का लक्ष्य दिया गया. इसके जवाब में त्रिपुरा के गेंदबाजों के आगे मुंबई के बल्लेबाज टिक नहीं सके और उनकी पूरी टीम 40.1 ओवरों में 211 रन पर ही सिमट गई. मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज जय बिष्ट ने 70 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 52 रन बनाए. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 84 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 78 रन की पारी खेली. लेकिन वह अकेले टीम को जीत नहीं दिला सके. रहाणे की पारी के बावजूद मुंबई को 53 रन से हार का सामना करना पड़ा. त्रिपुरा के लिए सबसे अधिक चार विकेट मणिशंकर मुरासिंह ने चटकाए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्‍तानी टीम की क्‍या बेइज्‍जती हुई, ट्रक में क्‍यों रखना पड़ा था खुद का सामान? शाहीन ने बताया सच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले हारिस रऊफ पर शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान, कहा- उसे लगता है कि...
विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में ऋतुराज गायकवाड़, आखिरी टी20 में बनाने हैं सिर्फ 19 रन