टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल शानदार अंदाज से कप्तानी कर रहे हैं. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने उसके घर मे हार नहीं मानी. जबकि अब अपने घर में गिल पहली बार कप्तानी करने उतरे तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक पारी और 140 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर कहा कि मैं अभी भी सीख रहा हूं और जितना सीखूंगा उतना ही अनुभव काम आएगा.
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी करने को लेकर वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद कहा,
ये बहुत कठिन है कि मैंने एक या दो चीजें कप्तानी में क्या सीखी हैं. मेरे हिसाब से दो साल के समय में हम एक टीम के रूप में कैसे जुड़े हैं, कैसे हम सब मिलकर कठिन कंडीशन से बाहर आते हैं, ये सब देखना मेरे लिए वास्तव मे काफी शानदार रहा. हमारी टीम अभी भी सीख रही है और मुझे लगता है कि जब तक हम अपने अनुभवों से सीखते रहेंगे, हम मैच के पॉजिटिव साइड में रहेंगे.
मोहम्मद शमी के साथ रवींद्र जडेजा के भी वनडे करियर पर लटकी तलवार! अजीत अगरकर ने दिया संकेत