ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी जहां बने हुए हैं. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाले रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को वनडे टीम में जगह नहीं मिली. इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या दोनों का वनडे करियर समाप्त हो गया है तो अगरकर ने जडेजा को तो प्लान मे रखा लेकिन शमी का करियर अब खतरे में या गया है.
शमी भारत के लिए कितने वनडे खेल चुके हैं ?
35 साल के हो चुके शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बाद एंकल और घुटने की चोट के चलते वह करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. शमी भारत के लिए अभी तक 108 वनडे मैचों में 206 विकेट ले चुके हैं.
रवींद्र जडेजा को क्यों नहीं रखा ?
वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह भारत के लिए टी20 से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट मे वह लगातार गेंद और बल्ले दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे बावजूद जडेजा को वनडे टीम इंडिया मे नहीं चुना गया. इसके पीछे का कारण बताते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि वह बहुत ही शानदार लेफ्ट आर्म स्पिनर है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हमारे पास अक्षर पटेल पहले से ही है तो अधिक लेफ्ट आर्म स्पिनर की जरूरत नहीं है. इसलिए उनको नहीं चुना लेकिन वह हमारी स्कीम ऑफ थिंग्स मे बने हुए हैं.
रवींद्र जडेजा का वनडे करियर
36 साल के जडेजा भारत के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों मे से एक हैं. भारत के लिए वो अभी तक 204 वनडे मैचों में 231 विकेट ले चुके हैं तो उनके नाम 2806 रन भी दर्ज हैं. जडेजा वनडे मे 13 फिफ्टी प्लस स्कोर भी जड़ चुके हैं. रोहित और कोहली के साथ जडेजा भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलकर संन्यास लेना चाहेंगे.