ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह वनडे टीम इंडिया से क्यों है बाहर? अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट

ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह वनडे टीम इंडिया से क्यों है बाहर? अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान बुमराह

Story Highlights:

ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह बाहर

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे ये तीनों दिग्गज

टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए शुभमन गिल को जहां वनडे कप्तान बनाया गया. वहीं रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई. इसके अलावा वनडे टीम इंडिया में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या भी जगह नहीं बना सके हैं. इन तीनों के पीछे का कारण बताते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि दो खिलाड़ी फिट नहीं हैं तो एक को रेस्ट दिया गया है.

ऋषभ पंत क्यों बाहर चल रहे हैं ?

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक गेंद उनके पैर मे आकर लगी. जिसके चलते पंत चल भी नहीं पा रहे थे और तबसे वह इस इंजरी से अभी तक उबर नहीं सके हैं. पंत के पैर मे फ्रैक्चर हुआ था और वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर रहने वाले हैं.

जसप्रीत बुमराह को वनडे में क्यों नहीं रखा ?

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड के चलते इंग्लैंड में पांच में से तीन टेस्ट मैच खेल. इसके बाद बुमराह को एशिया कप 2025 के दौरान भी दो टी20 मैचों मे रेस्ट दिया गया. अब बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप देखते हुए टी20 टीम इंडिया मे रखा लेकिन वनडे टीम से उनको बाहर रखा है.

ये भी पढ़ें :-