WPL 2024: विमंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी लीग से बाहर हो गई हैं. विमंस प्रीमियर लीग (women premier league) का दूसरा सीजन 23 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेला जाएगा. इस लीग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. लीग के लिए सभी प्लेयर्स अपनी-अपनी टीम से जुड़ गई है. टीमों ने मैदान पर पसीना भी बहाना शुरू कर दिया है. लीग के आगाज से ठीक पहले अदाणी ग्रुप की टीम गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा है.
गुजरात ने ऑक्शन में जिस अनकैप्ड प्लेयर ने लिए अपनी तिजोरी खोल दी थी, वो लीग से बाहर हो गई हैं. गुजरात ने काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को दो करोड़ रुपये में खरीदा था. काशवी विमंस प्रीमियर लीग के सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय प्लेयर थी, मगर चोट की वजह से वो लीग का ये सीजन नहीं खेल पाएंगी. गुजरात ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई की सयाली सतगरे को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत में स्क्वॉड में शामिल किया है.
कनिका आहुजा भी बाहर
लीग के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. भारतीय ऑलराउंडर कनिका आहुजा भी चोट की वजह से लीग से बाहर हो गई है. आरसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर महाराष्ट्र की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोकरकर को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत में अपने साथ जोड़ा है.
ये भी पढ़ें: