WPL: भारत की धाकड़ बल्लेबाज बनी मुंबई इंडियंस की नई कप्तान, तोड़ चुकी है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

WPL: भारत की धाकड़ बल्लेबाज बनी मुंबई इंडियंस की नई कप्तान, तोड़ चुकी है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट को लेकर दुनिया की हर महिला क्रिकेटर बेहद उत्साहित है, खासकर वो क्रिकेटर्स जिन्हें नीलामी में फ्रेंचाइजी ने बड़ी रकम में खरीदा. भारत की कई क्रिकेटर्स बिकीं लेकिन कुछ को कोई खरीदार नहीं मिला. फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और अब सभी 5 फ्रेंचाइजी अपनी कप्तान का भी खुलासा कर चुकी हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने भी अपनी नई कप्तान का नाम बता दिया है. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने अपना नया कप्तान बना दिया है.

 

नीलामी में मिले थे 1.8 करोड़

 

हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा था. हरमनप्रीत कौर हाल ही में 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा था. पिछले एक दशक से हरमन टीम इंडिया के लिए धमाल मचा रही है. मुंबई इंडियंस में झूलन गोस्वामी, शार्लेट एडवर्ड्स टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. ऐसे में हरमन का कप्तान बनना टीम के लिए फायदा का सौदा साबित हो सकता है.

 

 

 

नीता अंबानी ने हरमनप्रीत का ऐलान करते हुए कहा कि, एक नेशनल कप्तान के रूप में वो भारत की महिला टीम की कमान संभाल चुकी है. और मुझे पूरा यकीन है कि वो शार्लेट और झूलन के समर्थन के साथ और कमाल करेंगी. हम मुंबई इंडियंस के साथ नए चैप्टर के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

मुंबई की मेंटोर हैं झूलन

 

बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने शार्लेट एडवर्ड्स के खिलाफ और झूलन गोस्वामी के साथ क्रिकेट खेला है. वो पहली ऐसी भारतीय क्रिकेटर हैं जो दुनिया की अलग अलग टी20 लीग्स का हिस्सा रह चुकी हैं. अब वो उस टीम की कमान संभालेंगी जिसमें महिला क्रिकेट की कई बड़ी नाम और युवा खिलाड़ी शामिल हैं.

 

मुंबई इंडियंस की कोचिंग स्टाफ में शार्लेट एडवर्ड्स (हेड कोच), झूलन गोस्वामी (गेंदबाजी कोच और मेंटोर), देविका पल्शिकर (बैटिंग कोच), लाइजिया ग्रीनवे ( फील्डिंग कोच). इसके अलावा टीम में हरमनप्रीत कौर, नैट साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, साइका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लोए ट्रायन, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिंतीमनी कलिता शामिल हैं.

 

बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबला 4 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने लाइव कमेंट्री के दौरान इंदौर पिच पर उठाए सवाल, रवि शास्त्री ने तुरंत कर दी बोलती बंद

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर, भारत के 109 के जवाब में 4 विकेट पर 156 रन बनाए