WPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिली टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार, 11 ओवर रहते 9 विकेट से मैच जीत टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

WPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिली टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार, 11 ओवर रहते 9 विकेट से मैच जीत टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की सबसे मजबूत टीम कही जाने वाली मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार मिली है और टीम ने बड़े अंतर से ये मैच गंवाया है. दिल्ली ने मुंबई को टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार दी है.  पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल किया और सिर्फ 109 रन पर ही मुंबई को रोक दिया. इसके बाद दिल्ली ने इस लक्ष्य का पीछा 66 गेंद रहते 9 विकेट से कर लिया. मुंबई का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 9 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम को फायदा पहुंचा है और टूर्नामेंट में पहली बार मुंबई को पहले पायदान से हटना पड़ा है. अब दिल्ली को पहला पायदान मिल चुका है. ऐसे में जो टीम पहले नंबर पर होगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी लेकिन अभी नॉकआउट के मुकाबले बाकी हैं.
 

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की ओपनर्स मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने तेजी से रन ठोकने शुरू कर दिए. 5 ओवरों में ही टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 रन ठोक दिया था. इस दौरान 12 गेंद पर शेफाली 27 और लेनिंग 21 रन बनाकर खेल रहीं थीं. लेकिन तेजी से खेलने के चक्कर में पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यूज ने शेफाली को कैच आउट करवा दिया. हालांकि क्रीज पर मौजूद लैनिंग और नई बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने कोई भी दबाव नहीं लिया और दोनों ने अटैक जारी रखा.  इसका नतीजा ये रहा कि,मैथ्यूज के ओवर में कैप्सी ने 22 रन ठोक कर जीत का इरादा साफ कर दिया. इसके अलावा 9वें ओवर में भी कैप्सी ने कमाल जारी रखा और इस बल्लेबाज ने इशाक की पहली 4 गेंदों पर 6,0,4,6 रन जड़ अंत में टीम को जीत दिला दी.  इस जीत के बाद कई फैंस इसकी तुलना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे से कर रहे हैं.
 

फेल हुईं मुंबई की बड़ी बल्लेबाज


मुंबई की पारी की बात करें तो टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली क्योंकि ओपनर्स यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज कुछ खास नहीं कर पाईं और दोनों 1 और 5 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद क्रीज पर नैट सिवर ब्रंट आईं लेकिन वो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन दूसरे छोर से कोई दूसरी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाईं. 58 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थीं. हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंद पर 23 रन, पूजा वस्त्राकर ने 19 गेंद पर 26, और इसी वोंग ने 24 गेंद पर 23 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेस जोनासेन, 2 विकेट शिखा पांडे और 2 विकेट मारिजान कैप को मिले.  वहीं मुंबई की हेले मैथ्यूज सिर्फ एक ही विकेट ले पाईं.

 

ये भी पढ़ें:

Exclusive: भारत की करारी हार पर वसीम अकरम का बड़ा बयान, कहा- कोहली-रोहित और राहुल तीनों ही...

'टीम इंडिया में मेरी तरह कोई बल्लेबाजी नहीं करता, जो करता है वो 90-100 से संतुष्ट हो जाता है', सहवाग का बड़ा बयान