भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, विकेटकीपर बल्लेबाज को लगी चोट, मैच से ठीक पहले इस स्टार खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, विकेटकीपर बल्लेबाज को लगी चोट, मैच से ठीक पहले इस स्टार खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
पर्थ स्टेडियम का व्यू

Highlights:

भारतीय टीम को झटका लगा है

यास्तिका भाटिया चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं

यास्तिका को उमा छेत्री ने रिप्लेस किया है

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर गई भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है. यास्तिका भाटिया तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुकी हैं. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर खेली जान है. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ऑफिशियल हैंडल पर दी. बीसीसीआई ने कहा कि उमा छेत्री पूरी सीरीज के लिए उन्हें रिप्लेस करेंगी. 

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि, मेडिकल टीम ने कंफर्म कर दिया है कि यास्तिका भाटिया तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो चुकी हैं. उनकी कलाई में चोट लगी है. ऐसे में उनकी रिकवरी को काफी करीब से देखा जा रहा है. ऑल इंडिया वीमेन सेलेक्शन कमिटी ने उमा छेत्री को भाटिया का रिप्लेसमेंट ऐलान किया है.

 

शेफाली वर्मा नहीं हैं सीरीज का हिस्सा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जिसमें पहला मैच 5 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 8 दिसंबर को ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा. तीसरा वनडे, जो डे-नाइट होगा वो 11 दिसंबर को पर्थ के वाका ग्राउंड में खेला जाएगा. यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है. इससे पहले, तेज गेंदबाज हरलीन देओल चोट से उबरकर वापस लौटीं, जबकि चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नहीं चुनने का फैसला किया. हरलीन को साल के अधिकांश समय घुटने की शिकायत से जूझने के बाद टीम में शामिल किया गया था.

तीन मैचों की सीरीज में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मांधना उनकी उपकप्तान होंगी. बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बाहर रखते हुए, चयनकर्ताओं ने अनुभवहीन जोड़ी तेजल हसबनीस और साइमा ठाकुर को मौका देने का फैसला किया, ताकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद अपनी क्षमता दिखाने का एक और मौका पा सकें.

भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, उमा छेत्री (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें: 

32 रन पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम तो गेंदबाज ने 7 गेंदों में चटका डाले 4 विकेट, ऐसा मैच नहीं देखा

5297 रन, 148 विकेट, भारत को धूल चटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में शामिल किया खतरनाक ऑलराउंडर, एडिलेड टेस्ट में धमाका करने को तैयार

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई बेहद बुरी खबर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मौत, सदमे में क्रिकेट जगत