बड़ी खबर: पाकिस्तान के लिए एक भी मैच न खेलने वाला शख्स बना टीम का नया बैटिंग कोच, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद एक्शन में PCB

बड़ी खबर: पाकिस्तान के लिए एक भी मैच न खेलने वाला शख्स बना टीम का नया बैटिंग कोच, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद एक्शन में PCB
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती पाकिस्तान की टीम

Highlights:

PCB: पाकिस्तान की टीम ने नई नियुक्ति की है

Pakistan Cricket: टीम ने शाहिद असलम को टीम का नया बैटिंग कोच बनाया है

Champions Trophy: पाकिस्तान और भारत के बीच अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जंग जारी है

shahid aslam batting coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शाहिद असलम को पाकिस्तान का नया व्हाइट बॉल बैटिंग कोच नियुक्त किया है. ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से हार मिली थी. ऐसे में असलम को बैकरूम स्टाफ में जोड़ा गया है. इससे पहले पीसीबी ने आकिब जावेद को टीम का अंतरिम कोच बनाया था. असलम ने पाकिस्तान टीम के साथ पहले भी काम किया है. वो असिस्टेंट कोच. फील्डिंग कोच और असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं. हाई परफॉर्मेंस सेंटर लाहौर में वो पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. 

मोहम्मद यूसुफ को किया रिप्लेस

पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ इससे पहले नेशनल टीम के साथ काम कर रहे थे. वो बैटिंग कोच थे लेकिन उन्हें अब नेशनल सेलेक्शन कमिटी में शामिल कर दिया गया है. लेकिन इसके बाद यूसुफ ने सेलेक्टर और बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने से पहले उन्होंने हाई परफॉर्मेंस सेंटर में भी काम किया. लेकिन उनका इस्तीफा पीसीबी ने मंजूर नहीं किया. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आकिब जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दी. 
जावेद को ये जिम्मेदारी ऐसे वक्त में मिली है जब जेसन गिलेस्पी ने ऑल फॉर्मेट कोच बनने से इनकार कर दिया है. इससे पहली गैरी कर्स्टन टीम के व्हाइट बॉल कोच थे लेकिन उन्होंने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए गिलेस्पी को अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दी गई.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 व्हाइट बॉल मैच खेले. इसमें वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया लेकिन टीम को टी20 सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. बॉलर्स ने अच्छा किया लेकिन बैटर्स पूरी तरह फेल रहे. अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी. 

विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लगाई गुहार, कहा- उसको अकेले छोड़ दो वरना...

क्या विराट कोहली की तरह कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले माइकल वान ने ये क्या कह दिया