CAFA Nations Cup : भारतीय फुटबॉल टीम ने नए कोच के आते ही रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार ताजिकिस्तान की धरती पर दर्ज की पहली जीत

CAFA Nations Cup :  भारतीय फुटबॉल टीम ने नए कोच के आते ही रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार ताजिकिस्तान की धरती पर दर्ज की पहली जीत
इंडियन फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

CAFA Nations Cup : भारतीय फुटबॉल टीम का शानदार आगाज

CAFA Nations Cup : नए कोच खालिद जमील के अंडर दर्ज की बड़ी जीत

CAFA Nations Cup : भारतीय फुटबॉल टीम ने नए कोच खालिद जमील के आते ही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. CAFA नेशंस कप 2025 के डेब्यू मैच में भारतीय फुटबॉल टीम ने ताजिकिस्तान के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए अनवर अली और संदेश झिंगन ने शानदार गोल दागे और भारत की घर से बाहर ताजिकिस्तान की धरती पर 17 साल में पहली जीत दर्ज की.

अब ईरान से होगा सामना

CAFA नेशंस कप के दूसरे एडिशन में पहली बार खेलने वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज की. ग्रुप बी में अब भारत का सामान एक सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन ईरान से होगा. ब्लू टाइगर्स के नाम से फेमस भारतीय फुटबॉल टीम अगर ईरान को भी हराती है तो ये बहुत बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- 

हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल तक क्यों नहीं आया सामने ? हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात

'एक बिहारी सब पर भारी', वैभव सूर्यवंशी के कायल हुए मिस्टर IPL सुरेश रैना, कहा - किसी ने नहीं सोचा था कि एक खिलाड़ी गांव से...