China Open 2025 : रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी का धमाल तो सिंगल्स में प्रणय का सफर हुआ समाप्त

China Open 2025 : रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी का धमाल तो सिंगल्स में प्रणय का सफर हुआ समाप्त
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

China Open 2025 : प्रणय का सफर समाप्त

China Open 2025 : रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी का धमाल

China Open 2025 : भारत की स्टार मेंस डबल्स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चाइना ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई तो वहीं चीनी खिलाड़ी से हारकर मेंस सिंगल्स खिलाड़ी एचएस प्रणय का सफर प्री-क्वार्टरफाइनल से ही समाप्त हो गया.

एचएस प्रणय का सफर समाप्त

वहीं इससे पहले चाइना ओपन के राउंड ऑफ़ 32 में जापान के कोकी वतानबे के सामने तीन सेट में जीत दर्ज करने के बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय का सफर दूसरे मुकाबले में ही समाप्त हो गया, उनको वर्ल्ड नंबर - 6 चाइनीज ताइपे खिलाड़ी चाउ टीएन-चेन के सामने हार का समाना करना पड़ा. चेन ने प्रणय को 21-18, 15-21, 8-21 से हार का स्वाद चखाया. जिसके साथ ही प्रणय का खिताब जीत का सपना धरा रह गया.

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत को दर्द में देख LSG के मालिक संजीव गोयनका का पसीजा दिल, कहा - तुम फाइटर हो और...

इशान किशन की इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया में वापसी! ऋषभ पंत के बाहर होने पर मिल सकता है मौका