Exclusive: टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा हकदार, मोहम्मद कैफ बोले- 'वो टीम को आगे रखता है'

Exclusive: टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा हकदार, मोहम्मद कैफ बोले- 'वो टीम को आगे रखता है'
India's Shubman Gill (R) and Rishabh Pant bump fists after scoring half-centuries (50 runs) during third Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

मोहम्मद कैफ ने कहा कि पंत ही रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं

कैफ ने कहा कि पंत के भीतर वो शानदार कप्तान वाली काबिलियत है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने साफ कहा है कि अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत ही टीम के कप्तान बन सकते हैं. रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं और अब कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका आखिरी दौरा हो सकता है. ऐसे में रोहित को रिप्लेस करने की रेस में पंत सबसे आगे हैं. 

विकेटकीपर बैटर ने जब से एक्सीडेंट के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में वापसी की है तब से वो धांसू फॉर्म में हैं. पंत हर मैच में रन बना रहे हैं और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. पंत ने 6 पारी में 261 रन ठोके थे. बल्ले से पंत ने धमाका किया था. ऐसे में कैफ को लगता है कि पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. 

पंत कर सकते हैं रोहित को कप्तान के तौर पर रिप्लेस

कैफ ने पंत की जमकर तारीफ की. स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में कैफ ने कहा कि पंत विदेशी कंडीशन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. वहीं वो किसी भी पिच पर ढल सकते हैं. कैफ ने बताया कि, वर्तमान टीम में से सिर्फ पंत ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित को टेस्ट कप्तान के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं. पंत कप्तानी के हकदार हैं. वो जब भी खेलते हैं टीम इंडिया को आगे लेकर जाते हैं. वो हमेशा ऐसी पारी खेलते हैं जो टीम के लिए स्पेशल साबित होती है. उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में हर कंडीशन में रन बनाए हैं. चाहे टर्निंग ट्रैक हो या फिर कुछ और पंत धांसू क्रिकेट खेलते हैं.

कैफ ने यहां पंत के विकेटकीपिंग स्किल्स की भी तारीफ की और कहा कि पंत जब आक्रामक बैटिंग करते हैं तो इससे विरोधी टीम पर फर्क पड़ता है. उन्होंने ये भी कहा कि पंत जब अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे वो लेजेंड के तौर पर रिटायर होंगे. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो कैसे खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जब तक वो क्रीज पर थे गेंदबाजों के होश उड़े हुए थे. ऐसे में मुझे लगता है कि वो भविष्य के कप्तान हैं. 

बता दें कि पंत की वापसी के बाद से उन्होंने घरेलू सीजन की 10 पारी में कुल 422 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 46.88 की रही है. वहीं उन्होंने 86.47 की स्ट्राइक रेट से कुल तीन अर्धशतक और एक शतक ठोका है. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम में पानी पिलाते-पिलाते बना भारत में सीरीज जीत का हीरो, अब निकाला दिल का गुबार- जब से डेब्यू हुआ, ड्रिंक्स...

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने कह दी डराने वाली बात, बोले- अगर वो थोड़ा भी...