Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को मात देकर टॉप 4 में बनाई जगह, पुणेरी पलटन की यू मुंबा पर जीत

Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को मात देकर टॉप 4 में बनाई जगह, पुणेरी पलटन की यू मुंबा पर जीत
bengal warriors against haryana steelers in pro kabaddi

Story Highlights:

Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने हरिया स्टीलर्स को हरा दिया

Pro Kabaddi League: वहीं पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 31वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को बंगाल वॉरियर्स ने 40-38 से हरा दिया. इस जीत के साथ बंगाल की टीम अब टॉप 4 में पहुंच गई है. हालांकि हरियाणा को टीम ने सीजन में पहली बार हराया है. टीम ने 5 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है जबकि हरियाणा को सीजन की दूसरी हार मिली है. बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह हीरो रहे जिन्होंने सुपर 10 लगाते हुए 12 अंक हासिल किए. वहीं कप्तान फजल अत्रालची ने चार अंक लिए. हरियाणा के लिए विनय ने सुपर 10 जबकि मोहम्मदरेजा शादलू ने नौ अंक बटोरे.

शिवम- विनय ने कराई हरियाणा की वापसी

लेकिन बंगाल की भी उस समय खत्म हो गई जब हरियाणा ने शिवम पटारे और विनय के लगातार अंक की बदौलत स्कोर को 18-18 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक अंक लेकर पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर को 19-19 की बराबरी पर रखा. 

मैच के अंतिम 10 मिनटों के खेल में बंगाल और हरियाणा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. 33वें मिनट में हरियाणा ने सुपर टैकल करके दो अंक दो और ले लिए. इसके बाद मोहम्मदरेजा शादलू ने भी रेडिंग में अंक लेकर हरियाणा को बंगाल के करीब ला दिया. शादलू ने इसके बाद सुपर टैकल करके हरियाणा को गेम में बनाए रखा. हालांकि टीम 37वें मिनट में खुद को ऑलआउट होने से नहीं बचा पाई. अंतिम मिनट में विनय ने सुपर रेड लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया. लेकिन अगली रेड में विनय टैकल कर लिए गए और बंगाल वॉरियर्स ने 40-38 से मैच को जीत लिया.

यू मुंबा पर भारी पड़ी पुनेरी पलटन

पुणेरी पलटन ने 32वें मैच में यू मुंबा को 35-28 से हराकर अंकतालिका में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया. पुणेरी पलटन के लिए कप्तान असलम इनामदार ने सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल किए जबकि डिफेंडर गौरव खत्री ने सात और मोहित गोयत ने नौ पाइंट बटोरे. यू मुंबा की ओर से अजित चव्हाण ने सबसे ज्यादा नौ पाइंट अपने नाम किए. उनके अलावा मंजीत ने छह और आमिरमोहम्मद जफरदानिश ने चार अंक लिए. 

मुकाबले के अंतिम 10 मिनटों के खेल में यू मुंबा का वापसी का प्रयास जारी था. मैच के 38वें मिनट में मोहित गोयत ने तीन पाइंट की सुपर रेड लगाकर मुंबा की वापसी की संभावनाओं को खारिज कर दिया और पुणेरी को 34-26 से आगे कर दिया. पुणेरी पलटन ने यहां से अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 35-28 के स्कोर के साथ जीत पर अपनी मुहर लगा दी.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: रोहित- कोहली और अश्विन संग सीनियर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करने से कर दिया मना, न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया को लेकर सनसनीखेज खुलासा

विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप करने का समय आ गया है? आंकड़ों ने किया दोनों का हाल बेहाल

माफ करना कि हमने आपको...IPL 2025 नीलामी से पहले RCB ने विराट कोहली की कप्तानी पर कर दिया सबकुछ साफ