Champions Trophy विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, जेसन गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा, रातोंरात इन्हें मिली जिम्मेदारी

Champions Trophy विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, जेसन गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा, रातोंरात इन्हें मिली जिम्मेदारी
जेसन गिलेस्पी

Highlights:

जेसन गिलेस्पी ने टेस्ट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है

गिलेस्पी पीसीबी से खुश नहीं थे

गिलेस्पी के अलावा पीसीबी टिम नीलसन को भी हटा चुकी है

पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बवाल हुआ है. एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार विवाद चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंची है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे से एक बात को साफ हो चुकी है कि पीसीबी किसी भी विदेशी कोच को नहीं चाहता है. वहीं अब शायद ही कोई दिग्गज इस टीम को कोचिंग देना चाहेगी. 

आकिब जावेद ने अंतरिम आधार पर संभाली जिम्मेदारी

गिलेस्पी, जिन्हें अप्रैल 2024 में दो साल के कार्यकाल के लिए रेड-बॉल कोच के रूप में नियुक्त किया गया था उन्होेंने पीसीबी के साथ बिगड़ते रिश्तों के कारण अपना पद छोड़ दिया है. अंतरिम आधार पर उनकी जगह आकिब जावेद लेंगे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रेड-बॉल के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है."


"रेड-बॉल हेड-कोच के रूप में आकिब का पहला काम मौजूदा सभी फॉर्मेट दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी. पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में है. दूसरा टेस्ट बोर्ड ने कहा, "केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा."


गिलेस्पी कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के जरिए हई-परफॉर्मेंस रेड-बॉल कोच टिम नीलसन के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करने और कॉन्ट्रैक्ट हटाने पर उनसे खुश नहीं थे.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस कोच का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया रिन्यू, साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच फिर मचा हड़कंप

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत को तगड़ा झटका, ICC का एक्शन, हर खिलाड़ी को मिली सजा

KKR के स्टार खिलाड़ी को इस टीम ने किया बाहर तो IPL में अनसोल्ड रहने वाले बल्लेबाज को बना दिया कप्तान