पाकिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर फखर जमां को जब से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है तब से बवाल मचा है. इसके अलावा टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने भी इस्तीफा दे दिया है. इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले के बाद अब जमां इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं. जमां को पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम में भी जगह नहीं मिली जो ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
सूत्रों के अनुसार अनुभवी बल्लेबाज ने कहा है कि सेलेक्टर्स के फैसले के बाद वो अब काफी ज्यादा चिंतित हैं. वहीं जमां की फिटनेस पर भी सवाल उठे हैं.
जनवरी 2025 में फखर
फखर को लेकर कहा जा रहा था कि जनवरी 2025 में उनका फिटनेस टेस्ट होने वाला था. लेकिन इससे ठीक पहले ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार फखर दो किलोमीटर की दौड़ 8 मिनट में खत्म नहीं कर पाए थे और ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उनके घुटने में दिक्कत थी. इस बीच एक और खिलाड़ी उस्मान खान को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के भीतर जगह मिली है.
बता दें कि फखर पिछले साल बी कैटेगरी में थे. लेकिन एक ट्वीट के चलते उनका काम खराब हो गया. बाबर आजम को जब पाकिस्तान टीम से ड्रॉप किया गया था तब फखर ने इस दौरान ट्वीट कर बाबर आजम का समर्थन किया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार अब कहा जा रहा है कि पीसीबी खिलाड़ियों के साथ अलग तरह का बर्ताव कर रही है. इमाम उल हक ने अपनी दौड़ 8 मिनट और 11 सेकेंड्स में पूरी कर ली थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला जबकि कामरान गुलाम ने 8 मिनट और 22 सेकेंड्स में दौड़ पूरी की थी और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया.
वहीं हारिस रऊफ को नसीम शाह से ज्यादा विकेट मिले हैं. लेकिन इसके बावजूद नसीम को बी कैटेगरी में रखा गया है. हालांकि जुलाई 2023 से शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं बेहद खराब फॉर्म से जूझने वाले बाबर आजम को ए कैटेगरी में रखा गया है.
बता दें कि फखर ने तीन टेस्ट, 82 वनडे और 92 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 192, 2492 और 1848 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: