विराट कोहली हमेशा के लिए होने जा रहे हैं लंदन शिफ्ट, कोच ने स्टार बल्लेबाज के भविष्य के प्लान का किया खुलासा

विराट कोहली हमेशा के लिए होने जा रहे हैं लंदन शिफ्ट, कोच ने स्टार बल्लेबाज के भविष्य के प्लान का किया खुलासा
विराट कोहली और अनुुष्का शर्मा

Story Highlights:

विराट कोहली लंदन शिफ्ट होने जा रहे हैं

बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने ये कंफर्म किया है

विराट को हम पहले भी लंदन में देख चुके हैं

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने धमाकेदार खुलासा किया है और ये बताया कि पूर्व कप्तान अपने परिवार के साथ लंदन शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहा है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार शर्मा ने कहा कि कोहली जल्द ही भारत छोड़ लंदन शिफ्ट होने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से ये खबर चल रही थी. ऐसे में अब बचपन के कोच ने इसपर मुहर लगा दी है. बता दें कि कई बार हमने विराट कोहली को लंदन की सड़कों पर देखा है. 

जागरण के साथ बातचीत में विराट के कोच ने कहा कि, हां विराट लंदन बसने की तैयारी कर रहे हैं. वो जल्द ही भारत छोड़ने वाले हैं.

साल 2027 तक कोहली को खेलना चाहिए

बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट को ऑफ स्टम्प की गेंदें काफी ज्यादा तंग कर रही हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक ठोका था लेकिन इसके बाद वो लगातार फेल रहे. ऐसे में राजकुमार शर्मा को लगता है कि कोहली मेलबर्न और सिडनी के मैदान पर बैक टू बैक शतक ठोकेंगे. 

इस बीच आर अश्विन के क्रिकेट से संन्यास के बाद अब ये भी कहा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं. हालांकि राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बची हुई और उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहिए. 

बता दें कि गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने राहत की सांस ली है. भारत को अब चौथा टेस्ट मेलबर्न के मैदान पर खेलना है और ये मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम होने वाला है. जो टीम यहां जीतेगा उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भरपूर फायदा होगा. लेकिन इसके लिए कोहली को हर हाल में रन बनाने होंगे.

Champions Trophy 2025 पर बड़ी खबर, भारत-पाकिस्तान का मैच इस शहर में होगा, पूरे शेड्यूल पर जानें अपडेट, ICC ने कंफर्म किया हाइब्रिड मॉडल

'इसे पचा पाने में समय लग सकता है, मगर मुझे पछतावा... ', संन्‍यास के बाद माता पिता को गले लगाकर इमोशनल हुए आर अश्विन, घर पहुंचते ही बयां दिया दिल का हाल