भारतीय घरेलू क्रिकेट के आगामी 2025-26 सीजन में सबसे पहले रेड बॉल से दलीप ट्रॉफी खेली जानी है. इसके लिए वेस्ट जोंन की टीम सामने आई तो उसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. इससे ये साफ़ संकेत मिलता है कि इनके टीम इंडिया में वापसी के रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. वेस्ट जोंन का कप्तान शार्दुल ठाकुर को चुना गया तो उनकी टीम में सरफराज खान और श्रेयस अय्यर दोनों ही शामिल हैं.
दलीप ट्रॉफी का कबसे होगा आगाज ?
दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त से होगा और नॉकआउट राउंड के बाद सेमीफाइनल जबकि 15 सितंबर से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसमें छह जोंन (उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व, मध्य और उत्तर पूर्व) की टीमें खेलती नजर आयेंगी. जिसमें साउथ जोंन का कप्तान तिलक वर्मा को बनाया गया है. जबकि वेस्ट जोंन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है
वेस्ट जोंन का Squad :- शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला.
ये भी पढ़ें :-