WI vs AUS, 4th T20 : जैम्पा की फिरकी और ग्रीन-इंग्लिश की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का 'चौका', वेस्टइंडीज को मिली हार

WI vs AUS, 4th T20 : जैम्पा की फिरकी और ग्रीन-इंग्लिश की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का 'चौका', वेस्टइंडीज को मिली हार
वेस्टइंडीज के सामने मैच में शॉट खेलते कैमरन ग्रीन

Story Highlights:

WI vs AUS, 4th T20 : वेस्टइंडीज को मिली लगातार चौथी हार

WI vs AUS, 4th T20 : ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

WI vs AUS, 4th T20 : ऑस्ट्रेलियाई टीम का वेस्टइंडीज दौरे पर जीत का क्रम जारी है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में ल्ग्गातार चौथा मुकाबला जीतकर जीत का चौका लगा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे टी20 मैच में स्पिनर एडम जैम्पा ने तीन विकेट झटके तो 206 रन के चेज में कैमरन ग्रीन (55) और जोश इंग्लिश (51) का बल्ला जमकर गरजा. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बनाने के साथ तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली.

ग्रीन-इंग्लिश का चला बल्ला तो मैक्सवेल ने उड़ाए छह छक्के

206 रन के चेज में ओपनिंग करने वाले ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार चला और उन्होंने 18 गेंद में एक चौका व छह छक्के से 47 रन बनाये. जबकि मैक्सवेल के बाद जोश इंग्लिश ने 30 गेंद में 10 चौके व एक छक्के से 51 रन तो कैमरन ग्रीन ने 35 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 55 रन की नाबाद पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मैच को तीन विकेट से अपने नाम किया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 से कब्जा जमा रखा है. अब इस दौरे का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 जुलाई को खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल और केएल राहुल की धांसू बैटिंग पर इंग्लैंड के कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन दोनों ने गेंद को...

Ben Stokes Update : मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स क्या करेंगे गेंदबाजी ? इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने कहा - उसका दर्द...