WI vs AUS : स्मिथ और ग्रीन की फिफ्टी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिंकजा, वेस्टइंडीज पर बनाई 254 रन की बढ़त

WI vs AUS :  स्मिथ और ग्रीन की फिफ्टी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिंकजा, वेस्टइंडीज पर बनाई 254 रन की बढ़त
कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

WI vs AUS : वेस्टइंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया का पलटवार

WI vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 254 रन की बढ़त

WI vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ (71) और कैमरीन ग्रीन (52) की बल्लेबाजी से 254 रनों की बढ़त बना ली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के अभी सात विकेट गिरे हैं और वह चौथे दिन जल्द से जल्द 300 का आंकड़ा पार करके वेस्टइंडीज को एक विशाल लक्ष्य देना चाहेगी. 


ऑस्ट्रेलिया ने 254 रन की बनाई बढ़त 


अब तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन उसके लिए स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने पिच पर मोर्चा संभाला. कैमरन ग्रीन ने 123 गेंद में पांच चौके से 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा स्मिथ ने 119 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 71 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर 221 रन का टोटल बनाया. जबकि स्मिथ और ग्रीन के अलावा 39 रन की पारी ट्रेविस हेड ने भी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के अंत तक 254 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल की डबल सेंचुरी देख वैभव सूर्यवंशी ने भी इंग्‍लैंड में ठोका तूफानी शतक, फिर बोले- अब अगले मैच में 200 मारूंगा

क्या 'बैजबॉल' के डर से टीम इंडिया ने जल्दी घोषित नहीं की थी दूसरी पारी? गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा - 500 से अधिक का टोटल अगर...