WPL 2025 Schedule: वीमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 5 टीमों के बीच 4 शहरों में खेले जाएंगे कुल 22 मैच, यहां जाने सबकुछ

WPL 2025 Schedule: वीमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 5 टीमों के बीच 4 शहरों में खेले जाएंगे कुल 22 मैच, यहां जाने सबकुछ
वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब

Highlights:

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है

पहला मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा

फाइनल 15 मार्च को होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. दुनिया की प्रमुख वीमेंस टी20 लीग का तीसरा एडिशन चार शहरों - बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सभी 5 टीमें एक ट्रॉफी के लिए जंग करती नजर आएंगी. 5 टीमों के बीच ये पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसे 4 शहर आयोजित करेंगे. इस दौरान कुल 22 मैच होंगे.

14 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत

यह टूर्नामेंट 14 फरवरी को बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में शुरू होगा, जहां गुजरात जायंट्स का सामना गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. दोनों टीमों के बीच तगड़े ओपनर मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. बड़ौदा में कुल छह मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे. यहां आरसीबी अपना पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले पहले एडिशन की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

आरसीबी के पास अपने घरेलू फैंस का मनोरंजन करने के तीन और मौके होंगे, क्योंकि वे 24 फरवरी को यूपी वारियर्स, 27 फरवरी को गुजरात जायंट्स और 1 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेंगे. रोमांच को और बढ़ाते हुए, लखनऊ इस सीजन में डब्ल्यूपीएल स्थल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा, जिसमें यूपी की टीम 3 मार्च से अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच खेलेगी. टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा, जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया अंतिम दो लीग मैचों और दो प्लेऑफ मैचों मेज़बानी करेगा. मुंबई इंडियंस 10 और 11 मार्च को गुजरात जायंट्स और आरसीबी के खिलाफ बैक-टू-बैक घरेलू मैचों के साथ लीग चरण का समापन करेगी. 

बता दें कि इसके बाद अहम लड़ाई तब होगी जब प्लेऑफ की शुरुआत होगी. इस दौरान पाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीमें सीधे फाइनल में एंट्री करेंगी. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें गुरुवार, 13 मार्च को एक रोमांचक एलिमिनेटर में भिड़ेंगी, जबकि फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. 

यहां जानें पूरा शेड्यूल

14 फरवरी- गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वडोदरा
15 फरवरी- मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स- वडोदरा
16 फरवरी- गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स- वडोदरा
17 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वडोदरा
18 फरवरी- गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस- वडोदरा
19 फरवरी- यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स- वडोदरा
21 फरवरी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस- बेंगलुरु
22 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स- बेंगलुरु
24 फरवरी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स- बेंगलुरु
25 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स-  बेंगलुरु
26 फरवरी- मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स- बेंगलुरु
27 फरवरी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स- बेंगलुरु
28 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस- बेंगलुरु
1 मार्च- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स- बेंगलुरु
3 मार्च- यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स- लखनऊ
6 मार्च- यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस - लखनऊ
7 मार्च- गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स- लखनऊ
8 मार्च- यूपी वॉरियर्स और  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- लखनऊ
10 मार्च- मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स- मुंबई सीसीआई
11 मार्च- मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- मुंबई सीसीआई
13 मार्च- एलिमिनेटर- मुंबई सीसीआई
15 मार्च- फाइनल- मुंबई सीसीआई

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर PD Champions Trophy के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, दर्ज की लगातार चौथी जीत

करुण नायर के बल्ले का कहर रोकना हुआ नामुमकिन, लगातार चार शतकों के बाद सेमीफाइनल में सिर्फ 44 गेंदों पर ठोक डाले नाबाद 88 रन