क्‍लब प्रेसीडेंट की सबसे शर्मनाक हरकत, बीच मैदान रेफरी को मारा मुक्‍का, साथ वालों ने लात भी मारी, Video

क्‍लब प्रेसीडेंट की सबसे शर्मनाक हरकत, बीच मैदान रेफरी को मारा मुक्‍का, साथ वालों ने लात भी मारी,  Video
अंकारागुकु के अध्‍यक्ष फारूक कोका ने रेफरी हैलिल उमुट को मुक्‍का मारा

Story Highlights:

तुर्की सुपर फुटबॉल लीग का मामला

मैच ड्रॉ होने के बाद बवाल

क्‍लब मालिक ने रेफरी को पीटा

एक फुटबॉल क्‍लब मालिक की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक क्‍लब के मालिक ने मैच ड्रॉ होने के बाद बीच मैदान पर रेफरी को मुक्‍का मार दिया. जिससे रेफरी के सिर और आंखों के नीचे चोटें आई है. दरअसल तुर्की की राजधानी अंकारा में कैकुर रिजस्‍पोर और अंकारागुकु के बीच तुर्की सुपर फुटबॉल लीग (Turkey Super Lig) का मुकाबला खेला गया था. 

इस मुकाबले में अंकारागुकु ने 14वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी.  दूसरे हाफ में अंकारागुकु के एक खिलाड़ी को रेफरी हैलिल उमुट ने दो यैलो कार्ड दिखाया. जिस वजह से उस खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ा. 95वें मिनट में रिजस्‍पोर के खिलाड़ी को भी रेड कार्ड दिखाए जाने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा. 97वें मिनट में रिजस्‍पोर ने गोल दागकर स्‍कोर 1-1 से बराबर कर दिया. 

 

गिरफ्तार करने के आदेश

37 साल के हैलिल उमुट तुर्की के शीर्ष रेफरी में से एक हैं और वो फीफा के लिए इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग करते हैं. तुर्की के राष्‍ट्रपति ने उन पर हमले की निंदा की. वहीं आतंरिक मामलों के मंत्री ने क्‍लब मालिक को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

U-19 Asia Cup : टीम इंडिया के गेंदबाज का हाहाकार, सिर्फ 11 रन के भीतर ले डाले 7 विकेट, विरोधी टीम 52 पर ढेर

IND vs SA: क्या दूसरे टी20 मुकाबले पर भी है बारिश का साया? खिलाड़ियों को है मैच की उम्मीद, जानें मौसम का पूरा हाल

बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!