अरब में जारी रोनाल्डो का जलवा, 27 मिनट में लगा डाली गोलों की हैट्रिक, 3 मैच में दूसरी बार किया ये कमाल

अरब में जारी रोनाल्डो का जलवा, 27 मिनट में लगा डाली गोलों की हैट्रिक, 3 मैच में दूसरी बार किया ये कमाल

पूरी दुनिया के फुटबॉल मैदानों में अपने गोल की बरसात कर चुके पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा जारी है. रोनाल्डो इन दिनों अरब देशों में लगातार गोल पर गोल बरसा रहे हैं. इसका आलम यह है कि वह सऊदी प्रो लीग में अल नासर से खेलते हुए पिछले तीन मैच के अंदर वह दो बार हैट्रिक जमा चुके हैं. रोनाल्डो को रोकना अरब के खिलाड़ियों के बस से बाहर नजर आ रहा है और उन्होंने 27 मिनट के भीतर ही तीन गोल दागकर इस सऊदी प्रो लीग में अपनी दूसरी हैट्रिक जमा डाली. जिससे उनकी टीम अल नासर ने दमाक के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर डाली.

27 मिनट में कैसे दागे तीन गोल 


दरअसल, रोनाल्डो अल नासर के लिए पहले हाफ में खेलने उतरे और मैच के 18वें मिनट में उन्होंने अपना पहला गोल दाग दिया. इसके ठीक पांच मिनट बाद रोनाल्डो ने फिर से अपने पैरों का जादू चलाया और 23वें मिनट में दूसरा गोल दाग डाला. जबकि पहले हाफ के समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले मैच के 44वें मिनट में फिर से गोल करके जहां रोनाल्डो ने अपनी हैट्रिक पूरी कर डाली. वहीं अल नासर को 3-0 की मजबूत बढ़त भी दिलाई. जिससे उन्होंने अपनी 27 मिनट में हैट्रिक पूरी कर डाली.

 

ये भी पढ़ें :

सऊदी अरब में जलवा दिखाएंगे रोनाल्डो, 620 करोड़ रुपये सालाना का हुआ करार

अल नासर के लिए डेब्यू मैच में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिखाया फेक शॉट का नजारा, धड़ाम हो गया विरोधी खिलाड़ी, VIDEO