'टीम इंडिया के साथ अन्‍याय हुआ', भारत के वर्ल्ड कप रेस से बाहर होने के बाद गरजे कोच, कतर के खिलाफ रेफरी की गड़बड़ी पर दिया बड़ा बयान

 'टीम इंडिया के साथ अन्‍याय हुआ', भारत के वर्ल्ड कप रेस से बाहर होने के बाद गरजे कोच, कतर के खिलाफ रेफरी की गड़बड़ी पर दिया बड़ा बयान
कतर के खिलाफ मैच के दौरान रिएक्‍ट करते इगोर स्टिमक (PC: Getty)

Story Highlights:

कतर ने भारत को एक गोल के अंतर से हराया

विवादित गोल की वजह से फीफा वर्ल्‍ड कप 2026 की रेस से हुई भारतीय टीम

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहना है कि कतर के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के साथ अन्याय हुआ, जिसके कारण टीम फीफा वर्ल्‍ड कप 2026 की रेस से बाहर हो गई. भारत को कतर के खिलाफ मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. जिससे भारतीय टीम का वर्ल्‍ड कप क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में पहुंचने का सपना टूट गया. भारतीय टीम लालियानजुआला चांगटे के 37वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत निर्धारित समय से 15 मिनट पहले तक आगे चल रही थी, लेकिन साउथ कोरिया के रेफरी ने कतर के गोल को सही करार दे दिया, जबकि साफ नजर आ रहा था कि गेंद खेल के क्षेत्र से बाहर जा चुकी थी.

इस विवादास्पद फैसले के कारण भारत की लय प्रभावित हुई और एशियाई चैंपियन कतर ने 85वें मिनट में अहमद अल रावी की बदौलत अपना दूसरा गोल कर दिया. स्टिमक ने मैच के बाद कहा-

कतर भाग्यशाली रहा, क्योंकि उसने विवादित गोल से वापसी की. ये अनियमित गोल था और मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं क्योंकि मैंने रिप्ले देखा है. गेंद खेल के क्षेत्र से बाहर जा चुकी थी लेकिन तब भी गोल दिया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि एक गोल से पूरे मैच का पैसा पलट जाता है. ऐसा कतर के खिलाफ भी हो सकता था. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं.मैं बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि आपके 23 खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की और वह कुछ हासिल करने का सपना देख रहे थे, लेकिन उनका सपना टूट गया क्योंकि हम इस तरह की घटनाओं को नहीं रोक सकते हैं.

 

 

भारत के सभी प्रशंसकों को टीम पर गर्व करना चाहिए. हमने कतर की मजबूत टीम के खिलाफ मैच के अधिकतर हिस्से में नियंत्रण बनाए रखा. कई अवसरों पर भारतीय टीम ने कतर से बेहतर खेल दिखाया. 

 

उन्होंने भारतीय टीम की कमजोरी के बारे में कहा- 

 

हमें पहले हाफ में ही तीन गोल करके मैच अपने पक्ष में कर देना चाहिए था लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसकी भारतीय फुटबॉल में कमी नजर आती है.

 

ये भी पढ़ें:

USA vs IND: 'कोहली अगर आग हैं तो मैं भी आग हूं', अमेरिकी तेज गेंदबाज ने विराट को दी मैच से पहले चेतावनी

USA vs IND, T20 World Cup 2024: सुपर-8 में जगह पक्‍की करने उतरेगी रोहित की सेना, जानें कब और कहां देखें अमेरिका vs भारत के मुकाबले की Live Streamin

T20 WC 2024 USA vs IND: टीम इंडिया के सामने इंडियंस, रोहित शर्मा और सुपर-8 के बीच खड़े 8 भारतीय