भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खबर, Asian Games में भाग लेगी टीम इंडिया, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खबर, Asian Games में भाग लेगी टीम इंडिया, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

भारतीय फुटबॉल (Indian Football) एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.खेल मंत्रालय ने पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को हरी झंडी दिखा दी है जिससे अब ये टीमें एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए खेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि नियमों में छूट देते हुए दोनों टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की अनुमति दी जाए.

बता दें कि इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टिमैक ने पत्र लिखकर खेल मंत्रालय से अपील की थी और कहा था कि भारतीय फुटबॉल को एशियन गेम्स में भाग लेने की परमिशन दी जाए. लेकिन आपको बता दें कि खेल मंत्रालय के नियमों के अनुसार भारत की दोनों टीमें एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले सकती हैं. इसका कारण ये है कि दोनों टीमों की एशियाई फीफी रैंकिंग टॉप 8 में नहीं है. लेकिन अब प्रदर्शन को देखते हुए दोनों टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की परमिशन दे दी गई है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा "भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! हमारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें, पुरुष और महिला दोनों, आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार हैं. भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय ने उन दोनों टीमों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमों में ढील देने का निर्णय लिया है, जो मौजूदा मानदंड के अनुसार एशियाई खेलों में भाग लेने के योग्य नहीं थीं. हाल के दिनों में उनके अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने छूट देने का फैसला किया है. मुझे यकीन है कि वे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे."

 

 

 

रंग लाई कोच की अपील


बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने खेल मंत्रालय से अपील की थी और ट्विटर पर कुछ दिन पहले लिखा था कि, स्टिमैक ने अपने ट्वीट में लिखा था "माननीय प्रधान मंत्री जी से एक विनम्र अपील और ईमानदार अनुरोध. नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जी. कृपया हमारी फुटबॉल टीम को एशियाई खेलों में भाग लेने की अनुमति दें. हम अपने राष्ट्र के गौरव और तिरंगे के लिए लड़ेंगे! जय हिन्द!"

 

ये भी पढ़ें:

IND vs WI : 'रणजी ट्रॉफी खेले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ी अपडेट, अब 15 अक्टूबर की बजाए इस दिन हो सकता है महामुकाबला