सैफ चैंपियनशिप 2023 (SAFF Championship 2023) में भारत और नेपाल (India vs Nepal Football) के खिलाड़ियों के बीच 24 जून को मुकाबले के दौरान टकराव हो गया. बेंगलुरु के श्री कांतीर्वा स्टेडियम में हुए मुकाबले के दौरान हेडर लेने को लेकर 64वें मिनट में दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ तनातनी देखने को मिली. रेफरी ने इन्हें अलग किया और जिन खिलाड़ियों ने झगड़ा शुरू किया उन दोनों को सजा दी. इस मैच को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भी झगड़ा हुआ था. भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच अभी तक जीत लिए हैं और सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
झगड़े की शुरुआत भारत के राहुल भेके और नेपाल के बिमल घार्ती मगर के बीच हुई. बाद में दूसरे खिलाड़ी भी कूद पड़े. मैच के 64वें मिनट में भेके और मगर दोनों हेडर लेने के लिए गए. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी अजीब तरीके से गिर गया. उन्होंने आकर नेपाल के खिलाड़ी को रोका और गुस्से में कुछ कहा. जवाब में मगर भारतीय खिलाड़ी को धक्का देते हैं और फिर झगड़ा शुरू हो जाता है. बाकी खिलाड़ी भी कूद पड़ते हैं और उनके बीच धक्कामुक्की होती. इस दौरान एक भारतीय और एक नेपाली खिलाड़ी मैदान पर गिर जाते हैं. बाद में रेफरी ने इन्हें अलग किया. भेके और मगर दोनों को यलो कार्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK, SAFF Championship : सुनील छेत्री की रिकॉर्ड हैट्रिक से भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, भारतीय मैनेजर से हुआ तगड़ा झगड़ा
भारत में मैच खेलना चाहती थी मेसी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, पैसों की तंगी के चलते फिसला मुकाबला
Intercontinental Cup Final में कोच की फटकार ने भरा टीम इंडिया में जोश, सुनील छेत्री बोले- बता नहीं सकता ऐसे शब्द बोले गए