भारत के पूर्व कप्तान और देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट से वापसी कर ली है. लेजेंड्री फुटबॉलर 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ एएफसी एशियाई कप 2027 के तीसरे दौर के क्वालीफायर में टीम इंडिया के लिए खेलेगा. इस दौरान वो टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं. उस मैच से पहले, भारत मालदीव के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच भी खेलेगा.
एआईएफएफ ने अपने बयान में कहा कि, "ब्लू टाइगर्स 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 क्वालीफायर फाइनल राउंड के मैच की तैयारी के लिए 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेंगे."
40 साल के छेत्री ने पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलना जारी रखा था. उन्होंने इस सीजन में अब तक 23 मैचों में 12 गोल किए हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम दो असिस्ट भी हैं.
भारत के लिए 94 गोल करने वाले छेत्री पुरुष फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई के बाद चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: