भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक क्वालिफायर्स 2024 (FIH Olympic Qualifiers 2024) में इटली को रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सविता पूनिया (Savita Punia) की टीम पेरिस ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के काफी करीब पहुंच गई है. सेमीफाइनल में अब उसे जर्मनी से टकराना होगा. क्वालिफायर्स में टॉप तीन स्थान पर रहने वाली टीम पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी. अगर भारत जर्मनी के खिलाफ चूक जाता है तो फिर उसे जापान और अमेरिका में से किसी एक टीम से ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ना होगा और वो मुकाबला उसे हर हाल में जीतना होगा. दूसरे सेमीफाइनल में जापान और अमेरिका की टीम आमने-सामने होगी.
भारत का चारों क्वार्टर में दबदबा
तीसरे क्वार्टर में दीपिका और टेटे ने दो गोल करके भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. तीसरा क्वार्टर भी पूरी तरह से भारत के नाम रहा. चौथे क्वार्टर में नवनीत और उदिता ने गोल करके बढ़त 5-0 कर दी थी, मगर आखिरी सेकंड में इटली को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया और कैमिला इसे गोल में बदलने में सफल रहीं. इटली के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिया, मगर अब सेमीफाइनल की चुनौती को पार करना उसके लिए आसान नहीं होगा.