Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स की सेमीफाइनल में एंट्री, गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली की हार

Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स की सेमीफाइनल में एंट्री, गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली की हार
पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी को रोकते हुए दबंग दिल्ली की टीम

Highlights:

Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है

Pro Kabaddi League: वहीं पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को 37-35 से हरा दिया

हरियाणा स्टीलर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहली बार प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. हरियाणा ने सोमवार को जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (गाचीबोवली) में खेले गए 10वें सीजन के एलिमिनेटर-2 मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 42-25 से हरा दिया. सेमीफाइनल में अब 28 फरवरी को हरियाणा के सामने मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स की चुनौती होगी. इस हार के साथ ही गुजरात की टीम इस सीजन से बाहर हो गई. हरियाणा स्टीलर्स के लिए अहम मुकाबले में विनय ने 12, मोहित नांदल ने सात और शिवम पटारे ने आठ अंक लिए. गुजरात के लिए परतीक दहिया ने पांच और राकेश ने पांच अंक लिए.

 

पहली बार सेमीफाइनल में हरियाणा

 

दोनों टीमों के बीच पहले पांच मिनट के खेल में मुकाबला काफी कड़ा रहा, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने 5-3 से खुद को आगे रखा. डिफेंस में लगातार बेहतर खेल के दम पर हरियाणा ने सातवें मिनट तक खुद को 9-4 से आगे कर लिया. हरियाणा ने फिर नौवें मिनट में गुजरात जायंट्स को ऑलआउट करके स्कोर को 12-6 का कर दिया. लेकिन ऑल इन होकर अंदर आने के बाद परतीक दहिया ने तीन पाइंट की सुपर रेड के साथ गुजरात के लिए वापसी के दरवाजे खोल दिए. इसके बावजूद पहले 10 मिनट के खेल में हरियाणा स्टीलर्स की टीम 12-9 से आगे थी.

 

 

 

22वें मिनट में 10 पाइंट के लीड पर थी हरियाणा

 

गुजरात ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए मैच के 13वें मिनट में हरियाणा को ऑल आउट कर दिया और 15-14 की बढ़त कायम कर ली. 16वें मिनट तक दोनों टीमें 16-16 की बराबरी पर थी. इसी बीच, हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस में अंक लेते हुए एक बार फिर से मैच में अपनी लीड कायम कर ली. अगले ही मिनट में ही विनय ने एक और अंक लेकर हरियाणा को 19-16 से आगे कर दिया. यहां से हरियाणा स्टीलर्स की लीड मजबूत होती चली गई और विनय के डू ऑर डाई में एक अंक के सहारे पहले हाफ की समाप्ति तक 21-16 की लीड कायम कर ली. ब्रेक से वापस आने के बाद हरियाणा ने 22वें मिनट में गुजरात को एक बार फिर से ऑल आउट कर दिया और 25-16 की लीड कायम कर ली. स्टीलर्स के पास अब 10 पाइंट की लीड हासिल हो चुकी थी और 25वें मिनट तक उसने इसे और ज्यादा मजबूत कर लिया. इसी बीच, स्टीलर्स के लिए मोहित नांदल ने इस सीजन का अपना छठा हाई-5 भी पूरा कर लिया. डिफेंस में लगातार पाइंट के दम पर स्टीलर्स ने मुकाबले में काफी आगे निकल चुकी थी.

 

मैच के 29वें मिनट में विनय ने तीन पाइंट की सुपर रेड के साथ अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया. हरियाणा ने फिर इसी के साथ गुजरात को फिर से ऑल आउट करके 30वें मिनट तक स्कोर को 36-19 तक पहुंचा दिया. हरियाणा स्टीलर्स ने अंतिम 10 मिनट के खेल में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और लगातार अंक लेते हुए मैच के 35वें मिनट तक 40-21 की विशाल लीड कायम कर ली. हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद अपनी लीड को कायम रखते हुए गुजरात को 42-25 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली.

 

दिल्ली को मात देकर सेमीफाइनल में पटना

 

तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स ने भी दबंग दिल्ली को 37-35 से हरा दिया और सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. सेमीफाइनल में अब पटना का सामना 28 फरवरी को पुणेरी पलटन से होगा. दबंग दिल्ली के कप्तान आशू मलिक ने सबसे ज्यादा 19 पाइंट लिए जबकि उसका और कोई खिलाड़ी नहीं चल पाया. पटना के लिए सचिन ने नौ, मंजीत और सुधाकर ने पांच-पांच जबकि संदीप कुमार ने भी पांच पाइंट लिए.

 

तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स ने धमाकेदार शुरुआत की और पहली ही रेड में सचिन तंवर के सुपर रेड में दो पाइंट हासिल कर लिए. इसके बाद पहले पांच मिनट के खेल में उसने सीजन-8 की चैंपियन दिल्ली के खिलाफ 4-4 बराबरी हासिल कर ली. दिल्ली के एक पाइंट की लीड लेने के बाद पटना ने भी डू ऑर डाई में एक अंक हासिल करके अपनी बढ़त बना ली. मुकाबले में 8-5 की बढ़त के साथ पटना ने फिर सचिन के सुपर रेड के सहारे दबंग दिल्ली को ऑलआउट करके पहले 10 मिनट के खेल में 12-5 का स्कोर कर दिया. ऑलइन होकर अंदर आने के बाद दबंग दिल्ली ने अगले 10 मिनट के खेल में वापसी करने की कोशिश की. कप्तान आशू मलिक के दम पर पटना की लीड को कम करना शुरू कर दिया. लेकिन पटना के लिए सचिन भी लगातार पाइंट्स हासिल करते जा रहे थे और इससे टीम 15वें मिनट तक 14-9 से आगे थी. इसी बीच, आशू मलिक ने चार पाइंट की सुपर रेड लगाकर मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया. अगली ही मिनट में दबंग दिल्ली ने पटना पायरेट्स को ऑल आउट करके मैच में 16-15 की लीड हासिल कर ली.

 

संदीप कुमार ने दिलाई लीड

 

आशू ने फिर 17वें मिनट में भी दो पाइंट की सुपर रेड लगाकर अपना सुपर-10 पूरा कर लिया और दिल्ली के स्कोर को 18-15 का कर दिया. लेकिन फिर सुधाकर ने भी दो पाइंट की रेड के साथ पटना पायरेट्स को 19-18 से आगे कर दिया. सुधाकर हालांकि अगली रेड में ऑउट ऑफ बोंड चले गए और दिल्ली ने पहले हाफ की समाप्ति तक 20-19 की लीड दिला दी. दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद आशू मलिक ने 23वें मिनट में तीन पाइंट की एक और सुपर रेड के साथ दिल्ली को 23-20 से आगे कर दिया. 28वें मिनट तक दिल्ली की टीम 24-22 से आगे थी. हालांकि तीन बार की चैंपियन ने फिर से वापसी करते हुए मुकाबले के 30वें मिनट तक स्कोर को 25-25 से बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमों के बीच अंतिम 10 मिनट का खेल काफी रोमांचक रहा. जहां दिल्ली के पास दो पाइंट की लीड थी तो पटना ने भी वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी. दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली का डिफेंस गजब कर रहा था और इससे दिल्ली की टीम 35वें मिनट तक 28-26 से आगे थी. 36वें मिनट में संदीप कुमार ने दो पाइंट की सुपर रेड के दम पर पटना पायरेट्स को लीड दिला दी. इसी बीच, दिल्ली के सिर्फ दो रेडर ने मिलकर मंजीत का सुपर टैकल कर लिया और दिल्ली को फिर से 31-29 से लीड मिल गई.

 

मैच को समाप्त होने में केवल दो मिनट का समय बचा था था और दिल्ली ने फिर सचिन का सुपर टैकल करके स्कोर को 33-30 तक पहुंचा दिया. लेकिन पटना ने लगातार दो अंक लेकर वापसी का बिगुल बजा दिया मुकबला 32-32 से बराबरी पर आई गई. हालांकि फिर दबंग दिल्ली ऑल आउट हो गई और पटना ने 35-33 का स्कोर कर लिया. अंतिम मिनटों में मंजीत ने एक और अंक ले लिया और इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में पहुंच गई. पटना ने इसके साथ ही दबंग दिल्ली को 37-35 से हरा दिया.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : शुभमन गिल ने जीत के बाद बताया बड़ा सीक्रेट, कहा- मैंने एलबीडब्ल्यू होने से बचने के लिए निकाल लिया था ये तरीका

भारतीय बल्लेबाज के साथ मैदान पर हुई घटिया हरकत! टीम के लिए कभी नहीं खेलने का किया ऐलान, सनसनीखेज मैसेज में इन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार