अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक मशाल लेकर पेरिस की सड़कों पर दौड़ लगाई अभिनव बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक मशाल लेकर पेरिस की सड़कों पर दौड़ लगाई अभिनव बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
अभिनव बिंद्रा ओलिंपिक मशाल के साथ

Story Highlights:

अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक मशाल लेकर पेरिस की सड़कों पर दौड़ लगाई

अभिनव बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

भारत को पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा को एक खास सम्मान मिला है. अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक 2024 की मशाल हाथों में लेकर पेरिस की सड़कों पर दौड़ लगाई. बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वह इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले अभिनव बिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी फोटो शेयर की. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस के साथ अपने मन की बात साझा की.

ओलंपिक मशाल लेकर दौड़े बिंद्रा

 

भारत के पहले ओलिंपिक मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से एक बड़ा सम्मान मिलने वाला है. पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले 24 जुलाई को वह पेरिस की सड़कों पर ओलंपिक की मशाल लेकर दौड़ते नजर आए. इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. 'एक्स' पर उन्होंने लिखा,

 

बता दें कि अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 के बीजिंग खेलों में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास में अपना लिखवाया था. वह भारत के लिए पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने थे. बिंद्रा ने साल 2014 से अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया और 2010 से 2020 तक इसके सदस्य रहे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर पर बुरी तरह भड़का दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, कहा- पहले तो विराट और रोहित के बारे में ये बातें बोलते थे, और अब यू-टर्न ले लिया

रोहित शर्मा पर सबसे बड़ा जुबानी हमला, भारत के दिग्गज ओपनर ने कहा-वो मैदान पर बेहोश हो जाएंगे, देखें वायरल बयान का वीडियो 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कौन है भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट? जानिए किस खेल में देश को दिलाएंगे मेडल