Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में भारत की उम्मीदों को खतरा, अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो को जापान से मिली हार

Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में भारत की उम्मीदों को खतरा, अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो को जापान से मिली हार
अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो

Story Highlights:

बैडमिंटन में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका

अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो को जापान से मिली हार

पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. महिला शटलर अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो सोमवार को वुमन्स डबल्स में लगातार दूसरी हार के बाद बाहर होने की कगार पर हैं. ग्रुप सी में 48 मिनट के मैच में दुनिया की चौथे नंबर की जापानी जोड़ी नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा ने भारतीय जोड़ी को 11-21 और 12-21 से हराया. इससे पहले उन्हें साउथ कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था. ग्रुप स्टेज में लगातार दो हार के बाद अब अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ओलिंपिक से बाहर होने की कगार पर है.

बैडमिंटन में निराशा

 

बैडमिंटन के वुमन्स डबल्स में लगातार दो हार के बाद अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी अपने ग्रुप में जापानी और साउथ कोरियाई जोड़ी के बाद तीसरे स्थान पर है. हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें अगले राउंड में जाती हैं. ऐसे में इस इवेंट में भारत की मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. हार के बाद पोनप्पा ने कहा,

 

वे आक्रामक और रक्षात्मक रूप से बहुत मजबूत थे. रक्षात्मक रूप से हम आज थोड़े कमजोर थे, जिसके कारण हमें कुछ अंक गंवाने पड़े. आक्रामक रूप से जब हम आक्रमण कर रहे थे तो हम थोड़ा और लाभ उठा सकते थे

 

इस मैच में भारतीय शटलर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कोई दबाव नहीं बना पाए. दूसरी ओर, जापानी जोड़ी ने शुरू से ही मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और क्रैस्टो द्वारा लंबी रैली के बाद भी बढ़त बना ली. अब अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को अगला मुकाबला 30 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी यह नियम बनने पर खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, चेन्नई सुपर किंग्स से हो गई डील!
'अब उसकी जगह नहीं बनती' टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज से निराश रिकी पोंटिंग, बताया विकल्प की तलाश में जारी
टीम इंडिया की नजर ओलिंपिक 2028 पर! राहुल द्रविड़ ने खोला राज, बोले- 'खिलाड़ी गोल्ड मेडल के सपने देख रहे'