मनु भाकर के विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत का पेरिस ओलिंपिक 2024 में खाता खुला. इसी के साथ उन्होंने शूटिंग में भारत के ओलिंपिक मेडल का 12 साल का सूखा भी खत्म किया. इस मेडल के दो दिन बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में चौथे दिन देश को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया. मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने के वाली आजाद भारत के बाद पहली भारतीय बन गई हैं.
वहीं मनु नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार और पीवी सिंधु के बाद दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी बन गई. मनु के पास विमंस 25 मीटर एयर पिस्टल में तीसरा मेडल जीतने का भी मौका है. वो दो अगस्त को अपने तीसरे इवेंट में चुनौती पेश करेंगी. चौथे दिन के कॉम्पिटीशन के बाद भारत के खाते में दो ब्रॉन्ज मेडल है और दोनों मेडल भारत ने शूटिंग में जीते. मनु के दो मेडल की मदद से भारत पेरिस ओलिंपिक की मेडल टैली में 33वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें :-