पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है. इस बार अमेरिका सबसे ज्यादा 40 गोल्ड और 126 मेडल के साथ टॉप पर रहा. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चले इन खेलों में लगभग 10,000 से ज्यादा नामों ने मेडल के लिए अपना दावेदारी पेश की. पेरिस खेलों के समापन के बाद अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आने वाले ओलिंपिक खेलों का अयोजन कब और कहां होने वाला है. तो चलिए आपको अगले 5 खेलों की लिस्ट के साथ उनके आयोजकों के बारे में बताते हैं. इनमें 2 समर और 3 विंटर ओलिंपिक शामिल हैं.
आने वाले ओलिंपिक खेलों की लिस्ट
विंटर ओलिंपिक 2026: पेरिस ओलिंपिक के सिर्फ 2 सालों के बाद इटली में विंटर ओलिंपिक का आयोजन होना है. इटली के मिलान में एथलीट्स मेडल की दावेदारी पेश करेंगे.
विंटर ओलिंपिक 2030: साल 2024 के समर ओलिंपिक की तरह की विंटर ओलिंपिक 2030 का आयोजन भी फ्रांस के पास है. इन खेलों का आयोजन फ्रांस में एल्प्स की पहाड़ियों में होगा.
ब्रिसबेन ओलिंपिक 2032: साल 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन होना वाला टूर्नामेंट एक समर ओलिंपिक होगा. साल 2000 के सिडनी ओलिंपिक के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया के पास इन खेलों की मेजबानी होगी.
ओलिंपिक 2034: साल 2024 का ओलिंपिक आयोजन अमेरिका की साल्ट लेक सिटी में होगा. यह दूसरी बार है जब साल्ट लेक सिटी को विंटर खेलों की मेज़बानी दी गई है. पिछली बार साल 2002 में ऐसा हुआ था.
ये भी पढ़ें
गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा