पेरिस ओलिंपिक 2024 में पाकिस्तान अभी तक कोई मेडल नहीं जीत सका है. उसने सात एथलीट इन खेलों के लिए भेजे थे. इनमें से अरशद नदीम से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें हैं. वे पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुके हैं और मेडल के लिए दावा पेश करेंगे. पाकिस्तान 32 साल से ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत पाया है. उसने आखिरी बार 1992 में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता था. इसके बाद से पदकों का सूखा चल रहा है. पाकिस्तान ने ओलिंपिक खेलों में कुल 10 मेडल जीते हैं जिनमें से तीन गोल्ड शामिल हैं.
भारत की तरह ही पाकिस्तान के लिए भी ओलिंपिक में हॉकी सबसे कामयाब खेल रहा है. इसमें उसने तीन गोल्ड समेत आठ मेडल जीते हैं. हॉकी में पाकिस्तान के नाम तीन सिल्वर और दो कांस्य पदक भी हैं. उसके बाकी दो पदकों में दो कांस्य हैं जो बॉक्सिंग व रेसलिंग में मिला है. पाकिस्तान ने अपना पहला ओलिंपिक मेडल 1956 में मेलबर्न में जीता था तब उसे हॉकी में सिल्वर मिला था. इसके बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम ने 1960 में गोल्ड, 1964 में सिल्वर, 1968 में गोल्ड, 1972 में सिल्वर, 1976 में ब्रॉन्ज, 1984 में गोल्ड और 1992 में ब्रॉन्ज जीता था. इस दौरान 1956 से 1976 तक उसका ओलिंपिक में दबदबा रहा. लगातार छह ओलिंपिक में से पांच में उसने फाइनल में जगह बनाई. 1980 में उसने हिस्सा नहीं लिया और इसके बाद 1984 में फिर से गोल्ड जीता.
पाकिस्तानी पिछले तीन ओलिंपिक के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई
पाकिस्तानी हॉकी टीम 1992 के बाद से ओलिंपिक मेडल नहीं जीत पाई. हालांकि 2000 में उसका पास मौका था लेकिन वह कांस्य पदक मैच हार गई. इसके बाद से उसके खेल में गिरावट दिखी. 2004 में वह पांचवें, 2008 में आठवें और 2012 में सातवें नंबर पर रही. इसके बाद से पाकिस्तानी हॉकी टीम ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.
पाकिस्तान को मिले हैं दो व्यक्तिगत पदक
पाकिस्तान ने अपने ओलिंपिक इतिहास में केवल दो व्यक्तिगत मेडल जीते हैं. सबसे पहले 1960 में मोहम्मद बशीर ने पुरुष कुश्ती की वेल्टरवेट स्पर्धा में 73 किलो कैटेगरी में कांस्य जीता था. वे इकलौते पाकिस्तानी रेसलर हैं जिनके पास ओलिंपिक मेडल है. उनके बाद 1988 में हुसैन शाह ने भी पाकिस्तान के लिए कांस्य जीता. उन्हें यह मेडल पुरुष बॉक्सिंग की मिडिलवेट स्पर्धा में मिला. तब से पाकिस्तान को व्यक्तिगत स्पर्धा में मेडल का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics: पहलवान अंतिम पंघाल ने बहन विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, VIDEO जारी कर कहा- मैं जब होटल आई...
Paris Olympic: अमन सहरावत का दबदबा है! पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे, एकतरफा अंदाज में जीते दो मैच