Paris Olympic 2024 : चौथा ओलिंपिक खेलने वाली दीपिका कुमारी की भारतीय तीरंदाजी टीम के मेडल जीत का टूटा सपना, नीदरलैंड्स ने क्वार्टरफाइनल में 6-0 से हराया
Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी में जहां मेडल जीता, वहीं इसके बार भारतीय महिला तीरंदाजों ने निराश किया क्वार्टरफाइनल में हार मिली.
एक मैच के दौरान निशाना लगाने का प्रयास करती दीपिका कुमारी
Story Highlights:
Paris Olympic 2024 : महिला आर्चरी टीम को लगा बड़ा झटका
Paris Olympic 2024 : महिला तीरंदाजों को नीदरलैंड्स ने धोया
Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर जहां इतिहास रचा. वहीं इसके बाद भारत को महिला तीरंदजी में निराशा हाथ लगी और उसे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स के हाथों बुरी तरह 0-6 से हार का सामन करना पड़ा. जिससे महिला तीरंदजों (अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी) के मेडल जीतने का सपना धरा रह गया. ये सभी महिला तीरंदाज नीदरलैंड के आगे टिक नहीं सकी और लगातार तीन सेटों में हार गईं. जिससे चौथे सेट की नौबत ही नहीं आई.