Paris Olympic 2024 India Schedule on 31 July: भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, बैडमिंटन, घुड़सवारी, बॉक्सिंग और आर्चरी में पेश करेंगे चुनौती, जानिए पूरा शेड्यूल

Paris Olympic 2024 India Schedule on 31 July: भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, बैडमिंटन, घुड़सवारी, बॉक्सिंग और आर्चरी में पेश करेंगे चुनौती, जानिए पूरा शेड्यूल
पीवी सिंधु पेरिस ओलिंपिक में मेडल की दावेदार हैं.

Story Highlights:

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत अभी तक दो मेडल जीत चुका है.

पेरिस ओलिंपिक में 31 जुलाई बैडमिंटन और बॉक्सिंग के लिहाज से अहम रहेगी.

पेरिस ओलिंपिक 2024 में 31 जुलाई को भारत के पास मेडल जीतने के लिए केवल एक ही इवेंट रहेगा. महिला ट्रेप में अगर श्रेयांसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी फाइनल में जाती है तो पदक की उम्मीद बन सकती हैं. इसके अलावा शूटिंग में पुरुषों के 50 मीटर थ्री पॉजीशन इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले फाइनल में जाने के लिए उतरेंगे. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय ग्रुप स्टेज के मैच खेलेंगे. घुड़सवारी में अनुश अग्रवाला उतरेंगे तो बॉक्सिंग और आर्चरी में भी मुकाबले खेले जाएंगे. 

30 जुलाई को भारत के लिए दिन अच्छा रहा था. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता तो पेरिस में भारत का दूसरा पदक रहा. मनु ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांसा जीता था. वह एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. साथ ही पीवी सिंधु के बाद दूसरी भारतीय महिला हैं जिन्होंने दो ओलिंपिक मेडल जीते हैं.


- श्रेयांसी सिंह, राजेश्वरी कुमार (महिला ट्रेप क्वालिफिकेशन)- 12.30 बजे से.
- महिला ट्रेप फाइनल- शाम सात बजे से.
- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले (50 मीटर 3 पॉजीशन क्वालिफिकेशन)- 12.30 बजे से

 

बैडमिंटन


- पीवी सिंधु (ग्रुप स्टेज)- दोपहर 12.50 बजे से.
- लक्ष्य सेन (ग्रुप स्टेज)- दोपहर 1.40 बजे से.
- एचएस प्रणॉय (ग्रुप स्टेज)- रात 11 बजे से.

 

घुड़सवारी


- अनुश अग्रवाला (ड्रेसेज, ग्रांप्रि टीम और व्यक्तिगत क्वालिफायर का दूसरा दिन)- दोपहर 1.30 बजे से.

 

टेबल टेनिस


- श्रीजा अकुला (राउंड ऑफ 32)- दोपहर 2.30 बजे से.

 

बॉक्सिंग


- निशांत देव (पुरुष 71 किलो, राउंड ऑफ 16)- रात 12.34 बजे से.
- लवलीना बोरगोहैन (महिला 75 किलो, शुरुआती राउंड)- दोपहर 3.50 बजे से.

 

आर्चरी


- दीपिका कुमारी (राउंड ऑफ 64)- शाम 3.56 बजे से.
- तरुणदीप राय (राउंड ऑफ 64)- रात 9.28 बजे से.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, दुनिया की सातवें नंबर की टीम को हराकर ग्रुप-सी में टॉप पर रही भारतीय जोड़ी
Paris Olympic: तीरंदाज भजन कौर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची, एकतरफा अंदाज में हासिल की जीत, अंकिता भकत बाहर
Paris Olympic 2024, Hockey : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के डबल धमाल से जीती भारतीय हॉकी टीम, आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम