पेरिस ओलिंपिक 2024 का आगाज हो गया है. इस बार 16 खेलों में 117 भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने देशभर से एक खास अपील की है. सोशल मीडिया पर 'चीयर फार भारत' अभियान के जरिए भारतीय दल का हौसला बढाने की अपील की है. पेरिस ओलिंपिक के लिए इस अभियान के शुरुआत के अवसर पर आयुष्मान को मनसुख मंडाविया की ओर से एक टी-शर्ट भी भेंट की गई. खेल मंत्री से इस मुलाकात के बाद आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर खास पोस्ट भी शेयर की है.
'चीयर फार भारत' की शुरुआत
पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारतीय दल में कुल 117 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 110 प्रतियोगी और 7 रिजर्व खिलाड़ी हैं. इनके साथ ही 118 सपोर्ट स्टाफ और 22 ऑफिशियल भी पेरिस गए हैं. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुआई करेंगे. इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने देशभर से एक खास अपील की है. भारतीय दल का हौसला बढाने के लिए उन्होंने 'चीयर फार भारत' अभियान की शुरुआत की है. केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात के बाद आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर लिखा,
बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक 2024 भारत के लिए सबसे सफल ओलिंपिक रहा था. टोक्यो में भारत ने सबसे ज्यादा सात मेडल जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक गोल्ड समेत दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल था. पेरिस में भारत 7 मेडल के आंकड़े को पीछे छोड़ने की कोशिश करेगा. ओलिंपिक इतिहास में भारत के नाम 10 गोल्ड, 9 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज समेत कुल 35 मेडल है.
ये भी पढ़ें :-