Paris Olympics 2024 Medal Tally: सैकड़े के करीब अमेरिका, चीन की चुनौती जारी, जानें क्या है टीम इंडिया की पोजिशन? देखें टॉप 10 की लिस्‍ट

Paris Olympics 2024 Medal Tally: सैकड़े के करीब अमेरिका, चीन की चुनौती जारी, जानें क्या है टीम इंडिया की पोजिशन? देखें टॉप 10 की लिस्‍ट
भारतीय हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

Paris Olympics 2024: भारत 3 मेडल के साथ 67वें स्थान पर

Paris Olympics 2024: अमेरिका 27 गोल्ड के साथ टॉप पर

पेरिस ओलिंपिक 2024 में 7 अगस्त का दिल भारतीय दल के लिए अच्छा नहीं रहा. एक ओर जहां गोल्ड मेडल मैच से पहले विनेश फोगाट डिस्‍क्‍वा‍लीफाई हो गईं, तो वहीं दूसरी ओर मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में चौथे स्थान पर रहीं. कुल मिलाकर भारतीय दल के नाम अबतक सिर्फ 3 मेडल दर्ज हैं. यह तीनों ही मेडल भारत को शूटिंग में मिले हैं. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में दिलाया था. दूसरा मेडल मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में जीता था. वहीं तीसरा मेडल स्‍वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में जीता था. लेकिन चौथे मेडल का इंतजार खत्म नहीं हो रहा. हालांकि 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम से मेडल की उम्मीद होगी.

मेडल टैली में टॉप 10 देश
 

मेडल टैली में कुल मिलाकर 3 मेडल के साथ फिलहाल 67वें स्थान पर है. टोटल 94 मेडल के साथ अमेरिका टॉप पर है. अमेरिका ने अबतक 27 गोल्‍ड, 35 सिल्‍वर और 32 ब्रॉन्‍ज जीते हैं. चीन 25 गोल्ड, 23 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज समेत 65 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज समेत टोटल 41 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है.

रैंक      देश               गोल्‍ड    सिल्‍वर    ब्रॉन्‍ज    कुल

ये भी पढ़ें: 

Paris Olympics: विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफिकेशन के बाद अमेरिकी पहलवान ने जीता गोल्‍ड, फिर भारतीय स्‍टार के बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

Vinesh Phogat Retirement: 'मां मैं हार गई, हिम्‍मत टूट चुकी है, माफ करना', विनेश फोगाट के वो 32 शब्‍द, जो हर भारतीय का दिल छलनी कर देगा

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास, पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद छोड़ी कुश्‍ती