पेरिस ओलिंपिक 2024 में 7 अगस्त का दिल भारतीय दल के लिए अच्छा नहीं रहा. एक ओर जहां गोल्ड मेडल मैच से पहले विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई हो गईं, तो वहीं दूसरी ओर मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में चौथे स्थान पर रहीं. कुल मिलाकर भारतीय दल के नाम अबतक सिर्फ 3 मेडल दर्ज हैं. यह तीनों ही मेडल भारत को शूटिंग में मिले हैं. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया था. दूसरा मेडल मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता था. वहीं तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में जीता था. लेकिन चौथे मेडल का इंतजार खत्म नहीं हो रहा. हालांकि 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम से मेडल की उम्मीद होगी.
मेडल टैली में टॉप 10 देश
मेडल टैली में कुल मिलाकर 3 मेडल के साथ फिलहाल 67वें स्थान पर है. टोटल 94 मेडल के साथ अमेरिका टॉप पर है. अमेरिका ने अबतक 27 गोल्ड, 35 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज जीते हैं. चीन 25 गोल्ड, 23 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज समेत 65 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज समेत टोटल 41 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है.
रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
ये भी पढ़ें: