Paris Olympics 2024 Medal Tally: मनु भाकर के बाद स्‍वप्निल कुसले के ब्रॉन्‍ज के बाद किस पोजीशन पर पहुंची टीम इंडिया? यहां देखें टॉप 10 देशों लिस्‍ट

Paris Olympics 2024 Medal Tally: मनु भाकर के बाद स्‍वप्निल कुसले के ब्रॉन्‍ज के बाद किस पोजीशन पर पहुंची टीम इंडिया? यहां देखें टॉप 10 देशों लिस्‍ट
मुकाबले के दौरान स्‍वप्निल कुसाले

Highlights:

पेरिस ओलिंपिक में भारत के खाते में आए तीन मेडल

भारत ने शूटिंग में जीते तीनों मेडल

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की झोली में तीन मेडल आ चुके हैं. मनु भाकर, सरबजोत सिंह के बाद स्‍वप्निल कुसाले ने भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल दिलाया. तीनों ही मेडल भारत ने शूटिंग में जीते. हालांकि तीन मेडल के बावजूद भारत 42वें से 44वें स्‍थान पर फिसल गया. पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में दिलाया था. दूसरा मेडल मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में जीता. 

 

मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने के वाली आजाद भारत के बाद पहली भारतीय बनीं. जबकि तीसरा मेडल स्‍वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में जीता. मनु के पास विमंस 25 मीटर एयर पिस्‍टल में तीसरा मेडल जीतने का भी मौका है.

रैंकदेशगोल्‍डसिल्‍वरब्रॉन्‍जकुल
1चीन117624
2अमेरिका9151337
3फ्रांस811827
4ऑस्‍ट्रेलिया86418
5जापान83516
6ग्रेट ब्रिटेन67720
7कोरिया63312
8इटली57416
9कनाडा3238
10जर्मनी2226
44भारत0033

 

पेरिस ओलिंपिक में टॉप 10 देश

 

चीन 11 गोल्‍ड, सात सिल्‍वर और छह ब्रॉन्‍ज समेत कुल 24 मेडल के साथ टॉप पर है. वहीं अमेरिका 9 गोल्‍ड, 15 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 37 मेडल के साथ दूसरे स्‍थान पर है. फ्रांस, ऑस्‍ट्रेलिया और जापान तीसरे, चौथे और 5वें स्‍थान पर हैं. उनके बाद ग्रेट ब्रिटेन,  साउथ कोरिया, इटली, कनाडा और जर्मनी की टीम छठे, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्‍थान पर हैं. 
 

ये भी पढ़ें

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम पाकिस्‍तान नहीं भेजता है तो क्‍या होगा? PCB अध्‍यक्ष नकवी ने दिए साफ-साफ निर्देश

कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर

पीवी सिंधु ने Paris Olympics 2024 से बाहर होने के बाद रिटायरमेंट पर दी अपडेट, अगले ओलिंपिक को लेकर कही बड़ी बात