बीते दिनों रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म कर दिया था. लंबा इंतजार खत्म करने के बाद टीम इंडिया से आने वाले सालों में कई और आईसीसी ट्रॉफी जीतने की हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है. अगली आईसीसी ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी में होना है. हालांकि ये टूर्नामेंट कैसे आयोजित किया जाएगा, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि इसका आयोजन पाकिस्तान में होना है और इस टूर्नामेंट के लिए भारत के पाकिस्तान जाने की संभावना ना के बराबर हैं.
ऐसे में इस मुद्दे पर दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी चल रही है. पूर्व खिलाड़ी इस पर अपनी बात रख रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मामले को लेकर साफ-साफ निर्देश दिए हैं. पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने कार्यालय और साथी सहकर्मियों को निर्देश दिया है है कि वे अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के अपनी टीम भेजने के फैसले से संबंधित कोई भी बयान ना दें और चुप रहें.
चुप रहने के निर्देश
रिपोर्ट के अनुसार नकवी ने भी खुद यही नीति अपनाई और वो चाहते हैं आईसीसी इस मामले को सुलझाए. पीसीबी प्रमुख ने इस मुद्दे पर खुद और अन्य अधिकारियों के लिए एक नीति अपनाई है कि इस पर टिप्पणी ना की जाए और आईसीसी को इसे संभालने दिया जाए. पीसीबी एक सूत्र ने कहा-
इसलिए हाल के दिनों में नकवी या किसी अन्य बोर्ड अधिकारी की तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी या बयान नहीं आया है कि अगर भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजता है तो क्या होगा.
उन्होंने कहा कि नकवी ने यह मानते हुए कि भारत अपनी टीम भेजेगा, सभी संबंधित अधिकारियों को 8 टीमों के इस टूर्नामेंट की तैयारी जारी रखने का निर्देश दिया है.पीसीबी अधिकारी का कहना है कि बोर्ड ने आईसीसी को हर टीम की सुरक्षा योजना समेत ड्रॉफ्ट शेड्यूल और बाकी डॉक्यूमेंट्स भेज दिए हैं और अब आईसीसी का काम है कि वो भारत को इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भेजने के लिए मनाए.
ये भी पढ़ें
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर