Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन अधिक होने से फाइनल वाले मैच के दिन की सुबह डिसक्वालिफाई होने वाली विनेश फोगाट का भारत लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ. विनेश के स्वागत में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित तमाम लोग एयरपोर्ट पर नजर आए. विनेश जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आईं तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और फूट-फूट कर रोने लगी.
विनेश फोगाट ने क्या कहा ?
विनेश फोगाट का स्वागत ओलिंपिक चैंपियन की तरह दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ और जैसे ही वह बाहर आईं तो रोने लगी. विनेश ने कहा कि मैं सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं. विनेश के साथ बजरंग पूनिया और साखी मलिक भी नजर आई. विनेश का ये एयरपोर्ट से शुरू होने वाला काफिला उनके गांव हरियाणा के चरखी दादरी तक जाएगा. जहां पर उनके स्वागत की तैयारी चल रही है और आठ सौ किलो लड्डू बनाकर तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें :-