Ishan Kishan : टीम इंडिया अब सीधे सितंबर माह में जहां बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. उससे पहले भारत के तमाम खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाकर खुद को साबित करना चाहते हैं. इस कड़ी में सबसे पहले इशान किशन का बल्ला गरजा और उन्होंने 10 छक्कों से बुची बाबू टूर्नामेंट में 107 गेंद में 114 रन की पारी खेली. इसके बाद से बीसीसीआई के सचिव जय शाह का बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिमसें उन्होंने इशान की वापसी का प्लान बताया था.
जय शाह ने क्या कहा ?
बुची बाबू इन्विटेशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ इशान किशन का बल्ला जमकर गरजा पर उन्होंने झारखंड से कप्तानी करते हुए 107 गेंद में 5 चौके और 10 छक्के से 114 रन की पारी खेली. जिससे झारखंड ने मध्य प्रदेश के आगे अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इशान किशन को लेकर जय शाह ने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें नियमों का पालन करना होगा और घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
ये भी पढ़ें :-