Vinesh Phogat Retirement : पेरिस ओलिंपिक 2024 में महज 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा. महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बनाने के बाद विनेश से पूरे देश को गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद थी. लेकिन विनेश का वजन फाइनल वाले दिन 100 ग्राम अधिक निकला और वह डिसक्वालिफाई होकर बाहर हो गईं. जिससे विनेश को खाली हाथ लौटना पड़ा तो उन्होंने ओलिंपिक के दौरान ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन अब विनेश ने भारत आने से ठीक पहले एक इमोशनल पोस्ट किया. जिससे संकेत मिला है कि विनेश फोगाट अपना संन्यास वापस ले सकती हैं.
खेल पंचाट ने भी विनेश का पक्ष ने नहीं सुनाया फैसला
विनेश फोगाट ने चार पन्नों का इमोशनल पोस्ट लिखा और इसमें उन्होंने तमाम चीजों का जिक्र किया. विनेश फोगाट का ये तीसरा ओलिंपिक था और इसमें वह मेडल के काफी करीब आकर खली हाथ लौटी, 100 ग्राम वजन के चलते बाहर होने के बाद विनेश ने खेल पंचाट (कोर्ट ऑफ़ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) से जॉइंट सिल्वर मेडल देने की अपील की थी. लेकिन खेल पंचाट ने विनेश के पक्ष में फैसला नहीं सुनाया और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-