गिल का बड़ा फैसला, गावस्कर ने की तारीफ! दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी
शुभमन गिल ने पिछले दो महीनों में भारतीय क्रिकेट में काफी चर्चा बटोरी है। बतौर बल्लेबाज और कप्तान उनके प्रदर्शन ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। हाल ही में समाप्त हुई एक इंटेंस सीरीज को उन्होंने 2-2 से बराबर किया और बिना हारे वापस लौटे। अब एशिया कप की तैयारी से पहले, शुभमन गिल ने एक और ऐसा काम किया है जिसकी सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की है। लिटिल मास्टर ने कहा है कि शुभमन गिल का दिलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी करना इस टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी उपलब्धता से भारतीय कप्तान टीम के अन्य सदस्यों को सही संदेश दे रहे हैं। पांच टेस्ट मैचों की व्यस्त श्रृंखला के बाद भी गिल ने दिलीप ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया, जबकि वह आराम कर सकते थे। यह फैसला घरेलू क्रिकेट खेलने के महत्व को दर्शाता है, जिसकी चर्चा पहले भी हुई थी। दिलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू हो रही है, जिसमें नॉर्थ ज़ोन का स्क्वाड भी घोषित हो चुका है। गिल का मानना है कि जितनी ज्यादा जिम्मेदारी होती है, उतना ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं।