मिचेल स्टार्क ने T20I से संन्यास लेने के पीछे का बताया मास्टर प्लान, कहा - अगर मुझे 2027 वर्ल्ड कप...

मिचेल स्टार्क ने T20I से संन्यास लेने के पीछे का बताया मास्टर प्लान, कहा - अगर मुझे 2027 वर्ल्ड कप...
मिचेल स्‍टार्क

Story Highlights:

मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर कही बड़ी बात

वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. स्टार्क ने अचानक टी20 फॉर्मेट छोड़कर सभी को चौंकाया और उनके लिए हमेशा से टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट पहली प्रायोरिटी रहा है. स्टार्क ने लेकिन अब टी20 फॉर्मेट छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि वह खुद को टेस्ट के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं.

मुझे अब भी ऐसा एहसास होता है कि मेरे अंदर काफी वनडे क्रिकेट बाकी है. मेरा गोल है कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक अपनी बॉडी को तैयार रखूं. लेकिन इसके साथ-साथ मैं अपनी क्षमता भी साबित करना चाहता हूं कि मैं वर्ल्ड कप टीम के लायक हूं. मुझे लगा कि ऐसा करना (टी20 से संन्यास) ही मेरे टेस्ट करियर को और लंबा करेगा जबकि वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने का समय भी देगा.

मिचेल स्टार्क ने आगे कहा,

मैं अब 35 साल का हो चुका हूं और टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगा. मैं जितना हो सके उतना टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने शरीर का भरपूर इस्तेमाल करना चाहता हूं.

402 टेस्ट विकेट के चुके हैं स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बात करें तो 35 साल की उम्र में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 79 विकेट अपने नाम किये और 127 वनडे में उनके नाम 244 विकेट दर्ज हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क 100 टेस्ट खेल चुके हैं और अपने नाम 402 विकेट कर चुके हैं. मिचेल स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :-