Duleep Trophy: नारायण जगदीशन के 197 और 3 बल्लेबाजों के अर्धशतक, नॉर्थ जोन को साउथ जोन ने जमकर धोया, 21 साल के स्पिनर को मिले 5 विकेट

Duleep Trophy: नारायण जगदीशन के 197 और 3 बल्लेबाजों के अर्धशतक, नॉर्थ जोन को साउथ जोन ने जमकर धोया, 21 साल के स्पिनर को मिले 5 विकेट
नारायण जगदीशन और रिकी भुई.

Story Highlights:

नारायण जगदीशन 197 रन के साथ साउथ जोन के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे.

देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई और तनय त्यागराजन ने साउथ जोन के लिए फिफ्टी बनाई.

बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु पांच विकेट के साथ नॉर्थ जोन के सबसे सफल बॉलर रहे.

साउथ जोन ने बल्लेबाजों के दमदार खेल के चलते दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन पर शिकंजा कस दिया. नारायण जगदीशन के 197 रन की पारी और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों से उसने 536 रन का विशाल स्कोर बनाया. देवदत्त पडिक्कल (57), रिकी भुई (54) और तनय त्यागराजन (58) ने अर्धशतक लागए. साउथ जोन की पारी के अंत के साथ दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ. नॉर्थ जोन ने सात बॉलर आजमाए लेकिन कोई साउथ जोन पर अंकुश नहीं लगा सका. 21 साल के बाएं हाथ के फिरकी बॉलर निशांत सिंधु ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए लेकिन इसके लिए 125 रन खर्च किए. उन्होंने सबसे ज्यादा 47.2 ओवर भी फेंके. उनके अलावा अंशुल कंबोज को दो कामयाबी मिली.

साउथ जोन ने तीन विकेट पर 297 रन से आगे खेलना शुरू किया. जगदीशन और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (11) ने पारी आगे बढ़ाई. लेकिन दिन की दूसरी गेंद पर ही अजहर को कंबोज ने आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद जगदीशन और रिकी भुई (54) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन दोहरे शतक के करीब थे लेकिन भुई के साथ रन लेने की गफलत में रन आउट हो गए. वे दोहरे शतक से महज तीन रन पहले आउट हुए. उन्होंने 352 गेंद खेली और 16 चौके व दो छक्के लगाए. भुई अर्धशतक लगाने के बाद सिंधु की गेंद पर आउट हुए.

साउथ जोन के निचले क्रम ने भी जोड़े रन

 

साउथ जोन के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. केरल क्रिकेट लीग में 12 गेंद में 11 छक्के लगाने वाले सलमान निजार ने 29, तनय त्यागराजन ने 58 और गुरजपनीत सिंह ने 29 रन बनाए. इससे साउथ जोन 500 के पार चला गया. उसने आखिरी तीन विकेट 20 रन में गंवाए. इनमें से दो सफलता सिंधु को मिली. मयंक डागर और साहिल लोटरा को एक-एक विकेट मिला. साउथ जोन ने दूसरे दिन के खेल में 239 रन बनाए और सात विकेट गंवाए. नॉर्थ जोन के लिए आकिब नबी, युद्धवीर सिंह जैसे तेज गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सके. इन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Duleep Trophy : रुतुराज गायकवाड़ के शतक से वेस्ट जोन ने बनाया 438 का विशाल स्कोर, 209 रन से पीछे रजत पाटीदार की टीम