दीपक चाहर के भाई ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर खोला बड़ा राज, कहा - उनका गुस्सा हमेशा हमारे लिए...

दीपक चाहर के भाई ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर खोला बड़ा राज, कहा - उनका गुस्सा हमेशा हमारे लिए...
ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज

विराट कोहली की कप्तानी पर राहुल चाहर ने कही बड़ी बात

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए धोनी के बाद कप्तानी का जिम्मा संभाला लेकिन कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता सके. लेकिन उनकी कप्तान के सभी कायल हैं और इस कड़ी में कोहली की कप्तानी को लेकर दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर ने बड़ा बयान दिया.

विराट भाई एक बेहतरीन कप्तान हैं और काफी सपोर्ट करते हैं. वो कभी भी आपसे निगेटिव बात नहीं करते हैं. उनका गुस्सा और मैदान में अग्रेसन हमेशा दूसरी टीमों के लिए होता है और हमारे लिए कभी नहीं होता. वो हमेशा कहते थे कि खुल के खेलो और मस्त गेंद डाल, मैं खड़ा हूं तुम्हे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों का साथ दिया और उनका समर्थन भी किया.

राहुल चाहर ने आगे कहा,

जब मैं विराट भाई की कप्तानी में खेलता था और अगर कुछ ग़लत होता था तो मुझे पता था कि ये खिलाड़ी मेरे साथ खड़ा रहेगा. हालांकि मैं यंग था और विरोधी टीम का कोई सीनियर खिलाड़ी मुझे कुछ कहने की कोशिश करता था उस समय मेरे अंदर विश्वास होता था कि विराट भाई तुरंत आकर मेरे साथ खड़े हो जाएंगे. उनके ये चीजें हमेशा शानदार रही हैं.

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे विराट

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट सीरीज जिताई थी. इस ऐतिहासिक सीरीज के अलावा कोहली भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दो आईसी ट्रॉफी जीत चुकी है. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे और इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी इसी साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :-