एशियन गेम्स 2023 में भारत को एक और मेडल मिल गया है. इसी के साथ भारत के कुल 12 मेडल हो चुके हैं. 17 साल की नेहा ठाकुर ने ये कमाल किया है. नेहा ने सेलिंग इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. उन्होंने लड़कियों की डिंगी ILCA4 इवेंट में ये मेडल जीता. 11 रेस में उन्होंने कुल 27 पाइंट्स हासिल किए. जबकि थाइलैंड की नोपससोर्न खुनबूंजन को गोल्ड मेडल मिला. वहीं सिंगापुर की केइरा मैरी कार्लाइल ने 28 पाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. भारत का ये दिन का पहला मेडल था.
बता दें कि नेहा ठाकुर किसान परिवार से आती हैं. नेहा हाटपिपलिया तहसील जिला देवास की निवासी हैं. नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल की उभरती हुई सेलर नेहा ने 32 पाइंट्स के साथ खत्म किया था. लेकिन नेट स्कोर 27 के चलते वो दूसरे पायदान पर रहीं और गोल्ड मेडल से चूक गईं.
फिटनेस साबित करने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया डांस, कहा- भारतीय खिलाड़ियों से मुझे लड़ने की...
वर्ल्ड कप 2023: कोई भी फैन नहीं देख पाएगा पाकिस्तान का ये मुकाबला, BCCI इस वजह से खाली स्टेडियम में करा रही मैच